शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Aamir Khan to shift to Chennai amid mom Zeenat Hussain's ill health
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 21 अक्टूबर 2023 (13:03 IST)

मुंबई छोड़कर कुछ समय के लिए चेन्नई में रहेंगे आमिर खान, इस वजह से लिया फैसला!

मुंबई छोड़कर कुछ समय के लिए चेन्नई में रहेंगे आमिर खान, इस वजह से लिया फैसला! | Aamir Khan to shift to Chennai amid mom Zeenat Hussain's ill health
Aamir Khan: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने हाल ही में अपने प्रोडक्शन हाउस के तहत कई फिल्मों का ऐलान किया है। वह फिल्म 'सितारे जमीन पर' के साथ बॉलीवुड में कमबैक भी करने वाले हैं। इसी बीच खबर आई है कि आमिर खान कुछ दिनों के लिए मुंबई छोड़ रहे हैं।
 
आमिर खान ने मुंबई छोड़कर चेन्नई जाने का प्लान बना लिया है। वह अगल दो महीनों तक चेन्नई में ही रहेंगे। बताया जा रहा था है कि आरमिर के मुंबई वाले घर पर बुलडोजर चलने वाला है। वह नए सिरे से पॉश इलाके वाली अपनी बिल्डिंग को बनवाने जा रहे हैं। 
 
वहीं अब खबर सामने आई है कि आमिर का चेन्नई जाने का कारण उनकी मां जीनत हुसैन हैं। वह अपनी मां के बेहद करीब हैं। ऐसे में वो चेन्नई जानकर मां के साथ रहने वाले हैं। आमिर की मां चेन्नई में एक प्राइवेट मेडिकल फैसिलिटी में अपना इलाज करा रही हैं, ऐसे में आमिर खान इस अहम समय में मां का साथ देना चाहते हैं।
 
बताया जा रहा है कि आमिर खान ने चेन्नई में मां के ट्रीटमेंट सेंटर के पास ही एक होटल में अपने स्टे का इंतजाम किया है ताकि जरूरत पड़ने पर वह अपनी मां के साथ आ-जा सकें और उन्हें प्यार और सपोर्ट दे सकें। 
 
हाल ही में एक कॉन्क्लेव में आमिर खान ने बताया था कि उनका अपने परिवार के साथ और ज्यादा समय बिताने का मन हैं और ऐसा वह पिछले कुछ सालों से कर रहे हैं। ऐसे में आमिर खान फिल्मों से ब्रेक लेकर ज्यादा से ज्यादा वक्त अपने परिवार को दे रहे हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 17 में शामिल क्यों हुईं अंकिता लोखंडे, खोला राज