गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kangana ranaut name not included in koffee with karan 8 guest list netizens slam karan johar
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 21 अक्टूबर 2023 (14:41 IST)

'कॉफी विद करण' में कंगना रनौट को इनवाइट नहीं किए जाने से फैंस निराश

'कॉफी विद करण' में कंगना रनौट को इनवाइट नहीं किए जाने से फैंस निराश | kangana ranaut name not included in koffee with karan 8 guest list netizens slam karan johar
koffee with karan 8 : करण जौहर समय-समय पर फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियों को अपने चैट शो 'कॉफी विद करण' में बुलाते रहे हैं। आमतौर पर उनके शो में बड़ी-बड़ी हस्तियां प्रमोशन के लिए आती हैं लेकिन इस सीजन में ऐसा नहीं है! वैसे तो करण जौहर की अतिथि सूची बेहद शानदार है जिसका प्रशंसक और इंतजार नहीं कर पा रहे।
 
लेकिन इसके साथ ही फैंस निराश भी है क्योंकि अगले हफ्ते तेजस की रिलीज के बावजूद कंगना रनौट इस 'कॉफी विद करण' का हिस्सा नहीं हैं।
 
कंगना रनौट देश की एक जानी-मानी और प्रतिभाशाली अभिनेत्री हैं और उनकी आगामी फिल्म तेजस जल्द ही रिलीज होने वाली है, फैन्स के कहना है कि उन्हें करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में अतिथि बनना चाहिए था। लेकिन होस्ट ने नए सेलेब्रिटी बच्चों को शो में आने के लिए चुना और हमें आश्चर्य है कि क्यों? 
 
करण जौहर ज्यादातर बड़े सुपरस्टार्स को अपने शो में बुलाते हैं और बड़ी सुपरस्टार होने के बावजूद कंगना को 'कॉफी विद करण' में नहीं बुलाया गया। इतनी महान प्रतिभा को बॉलीवुड के दिग्गजों द्वारा दरकिनार किया जाना निराशाजनक है।
 
इसने निश्चित रूप से उन नेटिज़न्स को निराश किया है जिन्होंने सोशल मीडिया पर धूम मचाते हुए इसके बारे में अपने विचार व्यक्त करना शुरू कर दिया है। यहां देखें नेटिज़न्स की प्रतिक्रिया...
 
















जहां कंगना रनौट की तेजस 27 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है, वहीं कॉफी विद करण 26 अक्टूबर से स्ट्रीम होने वाली है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
हाथों में आल्ता लगाए अदा शर्मा ने नंगे पैर किया रैंप वॉक