• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Rohit Shetty, Akshay Kumar, Priyadarshan, Paresh Rawal
Written By
Last Modified: सोमवार, 26 सितम्बर 2016 (12:35 IST)

रोहित शेट्टी की फिल्म में अक्षय कुमार

रोहित शेट्टी
रोहित शेट्टी अब निर्माता बन गए हैं और अक्षय कुमार को लीड रोल में लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं। वे इस फिल्म का निर्देशन नहीं करेंगे। निर्देशन की बागडोर उन्होंने प्रियदर्शन को सौंप दी है। प्रियदर्शन ने लंबे समय से हिंदी फिल्म नहीं बनाई है और वे इस फिल्म से वापसी करेंगे। 
 
प्रियदर्शन और अक्षय ने कई फिल्म साथ में की हैं जिनमें से ज्यादातर सफल साबित हुई है। एक बार प्रियन और अक्षय की जोड़ी को साथ में काम करते देख अच्छा लगेगा। दोनों कॉमेडी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं और निर्माता रोहित को भी हास्य फिल्म बनाना पसंद है। यह तिकड़ी कुछ अनोखा ही लेकर आएगी ऐसी सभी को उम्मीद है। 
 
इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है। अक्षय कुमार इसमें 'लाउड पंजाबी कैरेक्टर' में नजर आएंगे। खास बात यह है कि फिल्म में परेश रावल भी होंगे जिन्होंने अक्षय और प्रियदर्शन के साथ कई फिल्में की हैं। फिलहाल हीरोइन की तलाश जारी है। 
ये भी पढ़ें
'टाइगर जिंदा है' के कैटरीना कैफ ने खोले 3 राज