मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. rishi kapoor smile new photoshoot after treatment
Written By
Last Modified: रविवार, 6 अक्टूबर 2019 (16:41 IST)

ऋषि कपूर ने कराया फोटोशूट, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर

Rishi Kapoor
बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर पिछले महीने ही न्यूयॉर्क से कैंसर का इलाज करवाकर भारत लौटे हैं। कैंसर की जंग जीतने के बाद ऋषि ने काम पर भी वापसी कर ली है। उन्होंने हाल ही में फोटोशूट करवाया है।


जाने माने फोटोग्राफर अविनाश गोवारिकर ने ऋषि कपूर का फोटोशूट किया है। अविनाश गोवारिकर ने उनकी एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की। ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में ऋषि कपूर बड़ी सी मुस्कान बिखेरते दिखाई दे रहे हैं।
 
अविनाश गोवारिकर ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'पोस्ट पैकअप शॉट विद द लेजेंड ऋषि कपूर। एक छोटे से ब्रेक के बाद वह एक्शन में वापस आए हैं। शब्दों में बयान नहीं कर सकता कि चिंटूजी को लेंस के जरिए देखकर कैसा लगा।'
 
इसके बाद ऋषि कपूर ने भी अपनी तस्वीर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया। ऋषि कपूर ने तस्वीर के साथ लिखा, 'थैंक यू अविनाश, आपने सबसे ज्यादा तारीफ की। पैकअप के बाद लगभग दो महीने से बढ़ी दाढ़ी काट दी। आज रात इटली के लिए रवाना हो रहा हूं, वापस आकर तुमसे मिलता हूं।'
 
ऋषि कपूर साल 2018 में अचानक न्यूयॉर्क चले गए थे। उन्होंने फैंस से शांत रहने और दुआ करने के लिए कहा था। बाद में ये बात सामने आई कि ऋषि विदेश में कैंसर का इलाज करवा रहे थे। ऋषि के साथ न्यूयॉर्क में उनकी पत्नी नीतू कपूर रह रही थी।
ये भी पढ़ें
सलमान खान के शो 'बिग बॉस 13' पर लगा अ‍श्लीलता फैलाने का आरोप, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा विरोध