• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Rishi kapoor says Amitabh Bachchan never gave due credit to fellow actors
Written By

ऋषि कपूर ने अमिताभ बच्चन को लिया निशाने पर

ऋषि कपूर ने अमिताभ बच्चन को लिया निशाने पर - Rishi kapoor says Amitabh Bachchan never gave due credit to fellow actors
ऋषि कपूर की बॉयोग्राफी 'खुल्लम खुल्ला अनसेंसर्ड' सभी का ध्यान खींच रही है। ऋषि कपूर को उनकी ईमानदारी के लिए भी जाना जाता है। अपनी इस किताब में कपूर ने महानायक अमिताभ बच्चन के बारे में भी कुछ कहा है।  
 
अपनी इस किताब में कपूर लिखा, "अमिताभ के बारे में मुझे कहना पड़ेगा कि उनके साथ मेरा एक इश्यू है। किसी सितारे के साथ की फिल्म का उन दिनों हिस्सा होने का नुकसान होता था वजह थी कि हर कोई एक्शन फिल्म बनाना चाहता था। जिसका सीधा सा मतलब होता था कि वह सितारा फिल्म में अधिकतर एक्शन करेगा और बाकी लोगों के करने के लिए थोड़ा ही बचता था। फिल्म कभी कभी को छोडकर क्योंकि यह एक रोमांटिक फिल्म थी, किसी भी मल्टीस्टार फिल्मों में मेरे लिए करने के लिए बहुत कुछ नहीं होता था।" 


 
"निर्देशक और लेखक बिना चूक किए बेहतरीन रोल अमिताभ बच्चन के लिए लिखते थे। यह सिर्फ मेरी कहानी नहीं है, शशि कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा, धर्मेंद्र, विनोद खन्ना भी इससे गुज़र चुके हैं। अमिताभ निश्चित तौर पर एक बेहतरीन अभिनेता हैं। उनकी काबिलियत जबरदस्त है। उस समय वह नंबर वन स्टार थे। वह एक्शन हीरो थे और एंग्री यंग मैन भी। चाहे हम छोटे स्टार रहे हों परंतु कमतर अभिनेता नहीं थे। फिर भी, हम सभी को उनसे कमतर ही आंका गया। हमने उनके बराबर आने में जी जान लगा दिया। हमारे समय में अच्छे संगीत से भरी फिल्म के रोमांटिक छवि वाले हीरो के लिए कोई जगह नहीं थी। उनके लिए खास रोल लिखे जाते थे और उनके साथ की हर फिल्म में हमें सपोर्टिंग एक्टर के रोल मिलते थे।"  
 
कपूर आगे कहते हैं, "परंतु यह बात अमिताभ ने किसी इंटरव्यू या किताब में कभी नहीं मानी। उन्होंने कभी बाकी कलाकारों की उनके हिस्से की प्रशंसा नहीं की। उन्होंने अपनी फिल्मों के निर्देशकों और लेखकों सलीम-जावेद, मनमोहन देसाई, प्रकाश मेहरा, यश चोपड़ा और रमेश सिप्पी की ही हमेशा तारीफ की। हकीकत यह है कि उनके साथी कलाकारों के रोल का भी इन फिल्मों की सफलता में बड़ा योगदान रहा।"