• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Richa Chaddha, Sarabjit, Cannes
Written By

क्यों खुश हैं रिचा चड्ढा?

क्यों खुश हैं रिचा चड्ढा? - Richa Chaddha, Sarabjit, Cannes
कान फिल्मोत्सव में तीसरी बार शामिल होने वाली रिचा चड्ढा का कहना है कि वह इस समारोह में भारतीय सिनेमा का प्रतिनिधित्व कर काफी खुश हैं। इस फिल्मोत्सव में उनकी आगामी फिल्म 'सरबजीत' को प्रदर्शित किया गया।
  
रिचा ने कहा "मुझे तीन बार इस फिल्मोत्सव में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है और इसमें भारतीय सिनेमा का प्रतिनिधित्व कर काफी अच्छा महसूस कर रही हूं। कान में उनकी फिल्म 'मसान' को जोरदार प्रशंसा के साथ दो पुरस्कार भी मिले। रिचा ने कहा, "इस बार का दौरा अंतिम मिनट में तय हो पाया था, लेकिन मैं खुश हूं कि एक अच्छे फैशन को अपना पाई और इसके लिए स्टाइलिस्ट को शुक्रिया।"(वार्ता)
ये भी पढ़ें
अज़हर का बॉक्स ऑफिस पर छठा दिन