इस आदत की वजह से रवि किशन के हाथ से निकल गई थी अनुराग कश्यप की गैंग्स ऑफ वासेपुर
भोजपुरी फिल्मों के स्टार रवि किशन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी दमदार पहचान बनाई है। रवि किशन इन दिनों राजनीति में सक्रिय है। हाल ही में रवि किशन ने बताया कि उन्हें अनुराग कश्यप की 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' ऑफर हुई थी। लेकिन उनकी आदतों की वजह से यह फिल्म उनके हाथ से निकल गई।
रवि किशन के मुताबिक, अनुराग कश्यप की उस टाइट बजट वाली फिल्म के लिए वह काफी महंगे एक्टर साबित हो रहे थे। वहीं उनकी एक अजीब सी आदत भी फिल्म से बाहर होने की वजह बनी थी। रवि किशन ने शुभंकर मिश्रा को दिए इंटरव्यू में इस सब बातों का खुलासा किया है।
रवि किशन ने कहा, अनुराग ने मुझे गैंग्स ऑफ वासेपुर में लेने का विचार किया था, लेकिन मैंने खुद को लेकर जो धारणा बनाई थी, उसके कारण मुझे फाइनल नहीं किया गया। अनुराग को किसी ने बता दिया था कि मैं दूध से नहाता हूं और गुलाबो पर सोता हूं।
उन्होंने कहा, हालांकि यह सच भी है। मुझे नहाना पसंद था। मैं सनकी हूं, इसलिए मैं एक कलाकार हूं। अगर मैं एक सामान्य व्यक्ति होता, तो मैं दफ्तर में काम करता, काम पर टिफिन बॉक्स लेकर जाता। अनुराग ने कहा कि उनके पास मेरी मांगों के लिए बजट नहीं था, और इसलिए मैंने फिल्म खो दी।
बता दें कि अनुराग कश्यप की क्लासिक कल्ट फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर साल 2012 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने अनुराग को नई पहचान दी थी। वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी और मनोज बाजपेयी को भी जबरदस्त पहचान मिली थी।