रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mika singh reveals he gatecrashed amitabh bachchan diwali party without uninvited
Last Modified: रविवार, 29 दिसंबर 2024 (13:24 IST)

बिन बुलाए अमिताभ बच्चन की पार्टी में घुस गए थे मीका सिंह, भाई दलेर ने कराई थी नकली बिग बी से बात

बिन बुलाए अमिताभ बच्चन की पार्टी में घुस गए थे मीका सिंह, भाई दलेर ने कराई थी नकली बिग बी से बात - mika singh reveals he gatecrashed amitabh bachchan diwali party without uninvited
बॉलीवुड के फेमस सिंगर मीका सिंह गानों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मीका सिंह ने अपनी लाइफ से जुड़े अलग-अलग पहलुओं पर बात की। इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि एक बार वो अमिताभ बच्चन की पार्टी में बिन बुलाए घुस गए थे। 
 
द लल्लनटॉप से बात करते हुए मीका सिंह ने कहा, हर साल, मिस्टर बच्चन अपने घर पर दिवाली मनाते थे, और मैं वहां से गुजरता था और सभी सजावट की प्रशंसा करता था। मैं हमेशा आमंत्रित होना चाहता था। मेरे पास एक बड़ी कार थी, एक हम्मर, इसलिए मैं एक बार बिना निमंत्रण के उनके घर में घुस गया। मैंने कुछ चक्कर लगाए और बाहर निकल गया।
 
मीका ने आगे बताया कि मुझे कहीं से अमिताभ बच्चन का नंबर मिल गया था। मैं उन्हें अपने शो में आमंत्रित करता था। मैं उन्हें संदेश भेजता था और वे जवाब देते थे, 'भगवान तुम्हारा भला करे।'
 
मीका सिंह ने अपने भाई देलर मेहंदी के बारे में एक किस्सा बताते हुए कहा, अमिताभ बच्चन को मैसेज करने की बात मैंने अपने भाई देलर को भी बताई और वो बोले कि मैं रियल अमिताभ बच्चन से तुम्हारी बात करवाता हूं। इसके बाद उन्होंने फोन लगाया। दूसरी तरफ से अमिताभ की आवाज आई। 
 
मीका ने बताया, मैं इज्जत में खड़ा हो गया। वे बिल्कुल अमिताभ बच्चन की आवाज में बात कर रहे थे। मुझे लगा कि ये वाकई अमिताभ बच्चन हैं, हालांकि ये एक प्रैंक था।