शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. marathi actress urmila kothare car accident labourer dead case registered
Last Updated : रविवार, 29 दिसंबर 2024 (16:45 IST)

मराठी एक्ट्रेस उर्मिला कोठारे की कार ने मजदूरों को मारी टक्‍कर, एक की मौत

Marathi actress car accident
मशहूर मराठी एक्ट्रेस उर्मिला कोठारे विवादों में घिर गई हैं। उर्मिला की कार ने शुक्रवार रात मुंबई के कांदिवाली में दो मजदूरों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, वहीं एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है। उर्मिला और उनके ड्राइवर को भी चोट आई है। 
 
बताया जा रहा है कि उर्मिला कोठरे फिल्म की शूटिंग के बाद घर लौट रही थीं। पोइसर मेट्रो स्टेशन के करीब काम कर रहे तो मजदूरों को एक्ट्रेस की कार ने टक्कर मार दी। उर्मिला का ड्राइवर तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था। तभी अचानक कंट्रोल खो बैठा। 
 
कार का एयरबैग खुलने से उर्मिला और उनके ड्राइवर को तो मामूली चोटें आईं, लेकिन गाड़ी की चपेट में आने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरे व्यक्ति को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। ड्राइवर के खिलाफ समता नगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है।
 
उर्मिला कोठारे मराठी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस हैं। वह दुनियादारी, शुभ मंगल सावधान और ती साढ्या काय करते जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने 'तुझच मी गीत गात आहे' शो से टीवी पर वापसी की हैं। उर्मिला कोठारे की शादी दिग्गज मराठी एक्टर महेश कोठारे के बेटे आदिनाथ कोठारे से हुई है।