मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. preity zinta responds to user asking if she ever dated salman khan
Last Modified: शनिवार, 28 दिसंबर 2024 (14:21 IST)

क्या प्रीति जिंटा ने किया था सलमान खान को डेट? एक्ट्रेस ने दिया फैन के सवाल का जवाब

Preity Zinta
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और प्रीति जिंटा साथ में कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। दोनों खास बॉन्ड शेयर करते हैं। बीते दिन सलमान खान के जन्मदिन के मौके पर प्रीति ने उनके साथ कई पुरानी तस्वीरें शेयर की थी। 
 
इन तस्वीरों के साथ प्रीति जिंटा ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे सलमान। बस ये कहना चाहती हूं कि मैं तुमसे सबसे ज्यादा प्यार करती हूं। बाकी जब मैं तुमसे बात करूंगी तब बताऊंगी। और हां, हमें साथ में और फोटो क्लिक कराने की जरूरत है वरना मैं पुरानी तस्वीरों को ही शेयर करती रहूंगी। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

प्रीति ‍जिंटा के पोस्ट पर कई यूजर्स कमेंट कर रहे हैं। इस पोस्ट पर एक फैन ने प्रीति से सवाल किया कि क्या उन्होंने कभी सलमान को डेट किया है। इस पर प्रीति ने साफ किया कि वे कभी भी एक्टर के साथ रिलेशनशिप में नहीं थीं। वे दोनों सिर्फ बहुत अच्छे दोस्त हैं।
 
प्रीति ने लिखा, 'नहीं बिल्कुल नहीं। वह परिवार की तरह हैं मेरे क्लोज फ्रेंड हैं और मेरे पति के भी वह दोस्त हैं। तो अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो आप गलत हैं।' 
 
बता दें कि प्रीति जिंटा और सलमान खान हर दिल जो प्यार करेगा, चोरी चोरी चुपके चुपके, दिल ने जिसे अपना कहा, जान-ए-मन और हीरोज जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। 
ये भी पढ़ें
संध्या सूरी की हिंदी फिल्म संतोष जिसे ब्रिटेन ने अपने देश से ऑस्कर अवॉर्ड के लिए भेजा