गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Raveena Tandon, Kalpana Chawla
Written By

ये है रवीना टंडन का ड्रीम रोल

रवीना टंडन
बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन सिल्वर स्क्रीन पर अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला का किरदार निभाना चाहती हैं। रवीना ने बताया कि वह अंतरिक्ष में जाने वाली पहली भारतीय महिला कल्पना चावला की जिंदगी से बेहद प्रभावित रही हैं। मौका मिलने पर वह कल्पना का किरदार परदे पर जरूर निभाएंगी। वह काफी समय से कल्पना चावला की बायोपिक पर विचार कर रही हैं। 

 
रवीना टंडन ने कहा "काफी समय से सोच रही हूं कि हमारी असल जिंदगी की हीरोइन कल्पना चावला की जिंदगी पर फिल्म जरूर बननी चाहिए। कल्पना ने हमारे देश का नाम रोशन किया है। उनके साथ बहुत ही दुःखद घटना घट गई। कई औरतें बड़ा काम कर रही हैं लेकिन उनकी कहानियां स्क्रीन तक नहीं पहुंच पाती हैं। हमारे पास बहुत सी ऐसी महिला प्रधान कहानियां हैं। मुझे लगता है ऐसी कहानियों पर काम होना चाहिए ताकि लोग इन कहानियों को देख सकें।"(वार्ता) 
ये भी पढ़ें
सुनील शेट्टी टीवी पर... होस्ट करेंगे जबरदस्त शो