रश्मिका मंदाना का बोल्ड फेक वीडियो हुआ वायरल, अमिताभ बोले- इस पर जांच होनी चाहिए...
Rashmika Mandanna Fake Video: एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की साउथ से लेकर बॉलीवुड तक जबरदस्त लोकप्रियता है। रश्मिका अपनी क्यूटनेस को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। वह जल्द ही रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'एनिमल' में नजर आने वाली हैं। इसी बीच रश्मिका का एक फेक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है।
ये वीडियो इतना असली जैसा है कि एक बार में देखने पर आप भी चकमा खा जाएंगे। इस वीडियो को को AI की डीपफेक टेक्नोलॉजी की मदद से क्रिएट किया गया है। इस फेक वीडियो को लेकर कई सेलेब्स ने चिंता भी जाहिर की है।
DEEPFAKE DECEPTION: URGENT ACTION NEEDED IN INDIA
Have you fallen for the latest viral video on Instagram featuring actress #RashmikaMandanna?
Hold on, it's not what it seems
That video is a dangerous deepfake impersonation of #ZaraPatel.
वायरल हो रहे इस वीडियो में रश्मिका ब्लैक कलर की बोल्ड ड्रेस में नजर आ रही हैं। वह लिफ्ट के अंदर जाती हुई दिख रही हैं। हालांकि वह असल में रश्मिका नहीं है। इस वीडियो में नजर आ रही लड़की जारा पटेल है, जोकि ब्रिटिश-इंडियन गर्ल है।
जारा ने ये वीडियो 9 अक्टूबर 2023 को शेयर किया था। AI की डीपफेक टेक्नोलॉजी की मदद से जारा की जगह रश्मिका का चेहरा लगा दिया गया है। ये इतना असली लगता है कि आपको कोई फर्क ही नहीं दिखेगा।
इस वीडियो को देखकर एक तरफ तो फैंस हैरान हैं। वहीं अमिताभ बच्चन ने भी चिंता जाहिर की है। उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'यह काफी मजबूत लीगल केस है। इसपर जांच होनी चाहिए। ऐसा करना गलत है।'
वर्कफ्रंट की बात करें तो रश्मिका मंदाना ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'गुडबाय' से बॉलीवुह डेब्यू किया था। वह जल्द ही रणबीर कपूर के साथ 'एनिमल' में दिखेंगी। ये फिलम 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।