गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. indian idol fame nitin kumar father dies in road accident
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 6 नवंबर 2023 (11:53 IST)

इंडियन आइडल फेम नितिन कुमार के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड, सड़क हादसे में सिंगर के पिता का निधन

इंडियन आइडल फेम नितिन कुमार के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड, सड़क हादसे में सिंगर के पिता का निधन | indian idol fame nitin kumar father dies in road accident
Nitin Kumar's father passes away: सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 10' से लोकप्रियता हासिल करने वाले नितिन कुमार के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। सिंगर के पिता राजेंद्र बबलू का सड़क हादसे में निधन हो गया है। नितिन कुमार के पिता को अम्ब के ज्वार में सड़क क्रॉस करते हुए एक पिकअप टक्कर मार दी। 
राजेंद्र बबलू को तुरंत ही पीजीआई ले जाया गया, पर उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पिता की मौत से नितिन कुमार का बुरा हाल है। इस मामले में हिमाचल प्रदेश की ऊना पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
 
नितिन कुमार ने अपने पिता के निधन की दुखद खबर सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने अपने पिता की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, अपने जीवन में सिर्फ एक बार तस्वीर खिंची आपके साथ मैंने। मुझे पता नहीं था कि आप मुझे छोड़ कर चले जाओगे। 
 
उन्होंने लिखा, मैं आज जो भी हूं या बना हूं, वो मैं नहीं हूं, वो आप हो। आप मुझे छोड़कर चले गये, लेकिन आप मेरे साथ थे हो और रहोगे।पापा आपकी आत्मा को भगवान शांति दे और अपने चरणों में रखे मेरे पास इस समय कोई शब्द नहीं है।
 
खबरों के अनुसार पुलिस में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, एक ढाबा चलाने वाले ने पुलिस को बताया कि वह ज्वार के अम्ब बाजार में राजेंद्र बबलू अपनी कार लेकर आए। कार को साइड में खड़ी करके वह ढाबे से सामान लेने लगे। लेकिन जैसे ही वह वापस गाड़ी की ओर जाने लगे, तो पीछे से एक अन्य पिकअप, ने उन्हें अपनी चपेट में लिया। 
 
गाड़ी की टक्कर से राजेंद्र वहीं सड़क पर गिर गए और जीप चालक मौके से फरार हो गया। आरोपी लम्बा सैल की तरफ भाग गया तो उन्होंने तुरंत ही वहां फोन किया, और फिर नितिन के घायल पिता राजेंद्र बबलू को हॉस्पिटल ले गए। 
 
पुलिस ने इस मामले में गाड़ी चालक के खिलाफ IPC की धारा 279, 337 और मोटर व्हीकल्स एक्ट 1988 की धारा187 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
सच में आपको लोटपोट कर देगा यह मस्त-मस्त चुटकुला: दिवाली की सफाई