'इंडियाज गॉट टैलेंट 10' की विनर बनी अबूझमाड़ मलखंब अकादमी, मिली इतने लाख रुपए की प्राइज मनी
India's Got Talent 10 Winner: सोनी टीवी के पॉपुलर शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' सीजन 10 को अपना विनर मिल गया है। छत्तीसगढ़ की अबूझमाड़ मलखंभ अकादमी ने इस सीजन का खिताब अपने नाम किया है। 'इंडियाज गॉट टैलेंट 10' को शिल्पा शेट्टी, किरण खेर और बादशाह जज कर रहे थे। शो के ग्रैंड फिनाले में करण जौहर भी मौजूद रहे।
अबूझमाड़ मलखंभ अकादमी को विनर बनने पर ट्रॉफी के साथ 20 लाख रुपए की प्राइम मनी मिली है। साथ ही एक अर्टिगा कार भी उन्हें गिफ्ट की गई। फर्स्ट रनर अप रागा फ्यूजन ग्रुप को घोषित किया गया। वहीं कोलकाता की गोल्डन गर्ल्स सेकेंड रनरअप बनी।
अबूझमाड़ मलखंभ अकादमी को जनता का सबसे ज्यादा प्यार मिला और वह विनर बने। हाल ही में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सोशल मीडिया पर अकादमी को शुभकामनाएं देते हुए जनता से इन्हें वोट देने की अपील की थी।
इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 10 में आखिरी राउंड तक आते-आते तक टॉप 6 कंटेस्टेंट्स बचे। जिसमें से मुंबई से जीरो डिग्री, छत्तीसगढ़ से अबूझमाड़ मलखंब अकादमी, कोलकाता से गोल्डन गर्ल्स, एक्रो डांसर्स द एआरटी, इंडियन क्लासिकल फ्यूजन बैंड रागा फ्यूजन और नागालैंड से पावर पैक बैंड महिला बैंड शामिल थे।