'नाम के साथ बदनामी भी आती है', खुद पर लगे आरोपों के बीच एल्विश यादव ने शेयर किया नया पोस्ट
Elvish yadav case : फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं। एल्विश पर जहरीले सांपों की तस्करी करने और गैर कानूनी तरीके से रेव पार्टी करने के आरोप लगे हैं। इस मामले में एल्विश समेत 6 लोगों के खिलाफ मेनका गांधी की संस्था द्वारा केस भी दर्ज कराया गया है।
पुलिस लगातार एल्विश यादव की तलाश कर रही है। वहीं एल्विश यादव ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर सोशल मीडिया पर सफाई भी दी है। साथ ही वह मेनका गांधी पर भी जमकर निशाना साध रहे हैं।
बीते दिन राजस्थान की कोटा पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एल्विश यादव की गाड़ी को रोककर तलाशी ली थी। कोटा पुलिस ने करीब 20 मिनट तक एल्विश से पूछताछ भी की। हालांकि इसके बाद उन्हें आगे जाने दिया गया।
नाम के साथ बदनामी भी आती हैं जलने वाले भी बढ़ते है और मैं हैरान नहीं होऊँगा की आने वाले टाइम में मुझपे और भी इल्ज़ाम लगेंगे। मुझे भगवान पे पूरा भरोसा है श्री राम जी पे भरोसा है। ये टाइम भी जल्दी बीतेगा
वहीं अब एल्विश ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, नाम के साथ बदनामी भी आती हैं जलने वाले भी बढ़ते है और मैं हैरान नहीं होऊंगा की आने वाले टाइम में मुझपे और भी इल्ज़ाम लगेंगे। मुझे भगवान पे पूरा भरोसा है श्रीराम जी पे भरोसा है। ये टाइम भी जल्दी बीतेगा।
बता दें कि मेनका गांधी द्वारा संचालित पीएफए ऑर्गेनाइजेशन में एनिमल ऑफिसर गौरव गुप्ता ने सेक्टर-49 थाने में दी शिकायत में बताया था कि उन्हें सूचना मिली कि एल्विश यादव स्नेक वेनम व जिंदा सांपों के साथ नोएडा सहित समूचे एनसीआर के फार्म हाउस में अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ वीडियो शूट कराता है और गैर कानूनी रूप से रेव पार्टियों को अंजाम देता है।
इसके बाद नोएडा पुलिस ने सेक्टर 49 में रेड डालकर 5 लोगों को गिरफ्तार किया था। एल्विश ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके इस मामले में अपनी सफाई पेश करते हुए कहा था कि अगर इस मामले में एक पर्सेंट भी उनकी इन्वालमेंट मिल जाती है तो वे सारी जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं।