बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 17 isha malviya and samarth jurel intimate in front of camera video viral
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 5 नवंबर 2023 (13:02 IST)

Bigg Boss 17 : आधी रात को ईशा मालवीय संग इंटीमेट हुए समर्थ जुरेल, बिस्तर में की ऐसी हरकत

Bigg Boss 17 : आधी रात को ईशा मालवीय संग इंटीमेट हुए समर्थ जुरेल, बिस्तर में की ऐसी हरकत | bigg boss 17 isha malviya and samarth jurel intimate in front of camera video viral
Bigg Boss 17 : कंट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 17' में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में काफी दिनों से ईशा मालवीय, समर्थ जुरेल और अभिषेक कुमार कालव ट्रायंगल देखने को मिल रहा है। वीकेंड का वार में सलमान ने इस लव ट्रायंगल को लेकर ईशा को जमकर फटकार भी लाई।
 
वहीं अब सलमान की फटकार के बाद ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल का एक इंटीमेंट वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दोनों बिग बॉस के घर में कंबल के अंदर रोमांस करते नजर आ रहे हैं। 
 
वायरल हो रहे वीडियो में आधी रात को समर्थ और ईशा एक ही बिस्तर पर एक ही कंबल के अंदर लेटे हैं। दोनों एक दूसरे को निहार रहें, लेकिन तभी समर्थ ईशा को किस कर लेते हैं। इसके बाद समर्थ दोनों के उपर चादर खिंच लेते हैं। 
 
ईशा और समर्थ का यह इंटीमेट वीडियो वायरल होने के बाद कई यूजर्स भड़ गए हैं। वे दोनों की जमकर आलोचना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'हद है चिपनेस की।' एक अन्य ने लिखा, 'फैमिली शो के नाम पर सब कुछ शो कर देते है।' 
 
बता दें कि 'बिग बॉस' को होस्ट सलमान खान हमेशा से एक फैमिली शो बताते रहे हैं। लेकिन जिस दिन से 'बिग बॉस 17' शुरू हुआ तब से शो में पति-पत्नी के झगड़े, गाली-गलौच और लव ट्रायंगल की दिख रहा है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'12वीं फेल' के मेकर्स ने रखी सक्सेस पार्टी, मनोज शर्मा से लेकर विद्या बालन ने की शिरकत