गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahrukh khan starrer dunki movie new poster out
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 4 नवंबर 2023 (16:48 IST)

शाहरुख खान ने शेयर किए 'डंकी' के शानदार पोस्टर्स, बोले- हम बिल्कुल उस ही तरह दिख रहे...

शाहरुख खान ने शेयर किए 'डंकी' के शानदार पोस्टर्स, बोले- हम बिल्कुल उस ही तरह दिख रहे... | shahrukh khan starrer dunki movie new poster out
Dunki Movie Poster: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की इस साल रिलीज हुई 'पठान' और 'जवान' दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई हैं। शाहरुख अब राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' में नजर आने वाले हैं। हाल ही में मेकर्स ने 'डंकी ड्रॉप 1' वीडियो फैंस के साथ शेयर किया था।
 
'डंकी ड्रॉप 1' के पहले टीजर ने यकीनन फैंस का दिल खुश कर दिया था। फिल्म की प्यारी कहानी ने लाखों दर्शकों के दिलों को छू लिया। वास्तविक जीवन के अनुभवों से प्रेरित, डंकी प्यार और दोस्ती की एक गाथा है जो इन विभिन्न कहानियों को एक साथ लाती है, और मजेदार और दिल तोड़ने वाले जवाब देती है।
 
वहीं अब निर्माताओं ने 'डंकी' के कुछ पोस्टर्स लॉन्च किए हैं, जिसमें शाहरुख खान, तापसी पन्नू, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर और विक्की कौशल जैसे पांच किरदारों को एक साथ दिखाया गया है। पोस्टर खुशी को दर्शाते हैं। यह पोस्टर दोस्ती और चुनौतियों के बारे में हैं, जिनसे वे अपने सपनों को हासिल करने के लिए एक साथ गुजरते हैं।
 
इन पोस्टर्स को शेयर करतेहुए शाहरुख खान ने लिखा, 'हम बिल्कुल उस ही तरह दिख रहे हैं जैसे राजू सर ने अपने उल्लू के पठ्ठों को इमेजिन किया था। इनके बारे में बहुत कुछ शेयर करना अभी बाकी है।'
 
जिओ स्टूडियोज़, रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स की प्रस्तुति, राजकुमार हिरानी और गौरी खान द्वारा निर्मित और अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित 'डंकी' इस दिसंबर 2023 में रिलीज़ होने वाली है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
त्योहार के मौसम में देशभक्ति का जज्बा जगाएगी 'पिप्पा', फिल्म का नया पोस्टर रिलीज