सोमवार, 7 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. koffee with karan sunny deol bobby deol get emotional after father dharmendra video massage
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 4 नवंबर 2023 (14:17 IST)

कॉफी विद करण 8 : पिता धर्मेंद्र का वीडियो मैसेज देख इमोशनल हुए सनी और बॉबी देओल

कॉफी विद करण 8 : पिता धर्मेंद्र का वीडियो मैसेज देख इमोशनल हुए सनी और बॉबी देओल | koffee with karan sunny deol bobby deol get emotional after father dharmendra video massage
Koffee With Karan 8: करण जौहर के पॉपुलर चैट शो 'कॉफी विद करण' के सीजन 8 की शुरुआत हो चुकी है। इस शो के पहले एपिसोड में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण गेस्ट बनकर पहुंचे थे। दोनों ने अपनी पर्सनल लाइफ के कई सीक्रेट भी शेयर किए। अब सनी देओल और बॉबी देओल करण के साथ कॉफी पीने पहुंचे हैं।
 
इस दौरान करण जौहर ने सनी देओल की फिल्म गदर 2 की तारीफ की। वहीं शो में सनी और बॉबी के पिता धर्मेंद्र का एक रिकॉर्डेड वीडियो भी चलाया गया जिसमें वह अपने बच्चों से जुड़े राज खोलते दिख रहे हैं। 
 
धर्मेंद्र वीडियो में कहते हैं, हर बच्चा कैसा भी हो, बाप के सामने भीगी बिल्ली बन ही जाता है और बाप से दूर होते ही शेर बन जाता है। सनी के अंदर एक बच्चा है जो समझदार हो गया है और उसे समझदार होना चाहिए। बॉबी सबसे लाडला है, हमेशा छोटा बच्चा जो है, उसको ज्यादा ही प्यार करते हैं। 
 
उन्होंने कहा, बॉबी कुछ बातें छुपा जाते हैं, सनी का पता चल जाता है। बॉबी थोड़ा सा चालू है, बताता नहीं। मैं उससे कहीं ज्यादा करता था, कभी सुट्टा, कभी ड्रिंक। मैं अब भी कहता हूं कि बॉबी मुझसे बातें छुपाता है, सनी को पढ़ना आसान है। लेकिन बॉबी को नहीं पता कि जब मैं उसकी उम्र में था तो उसे भी बुरा हाल था मेरा। मैं स्मोक करता था, ड्रिंक करता था।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
विवादों के बीच 'बिग बॉस 17' में पहुंचे एल्विश यादव, सलमान खान ने दी नेगेटिविटी पर सलाह