गिरफ्तारी का फर्जी वीडियो बनाकर फंसीं उर्फी जावेद, पुलिस ने दर्ज किया केस
Urfi Javed arrested : 'बिग बॉस' फेम उर्फी जावेद अपने फैशन सेंस को लेकर हर दिन सुर्खियों में रहती हैं। अपने कपड़ों की वजह से वह कभी वाहवाही लूटती हैं तो कभी ट्रोल भी हो जाती है। बीते दिन उर्फी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें महिला पुलिस ऑफिसर उर्फी को छोटे कपड़े पहनने की वजह से गिरफ्तार करती दिख रही हैं।
इस वीडियो के सामने आने के बाद उनके फैंस काफी परेशान हो रहे थे। हालांकि उर्फी का यह वीडियो फर्जी था। दरअसल, नकली पुलिसवाले उर्फी को ले गए थे। उर्फी ने खुद के अरेस्ट को लेकर फेक वीडियो बनाया था। लेकिन इस वीडियो की वजह से उर्फी जावेद सच में मुश्किल में पड़ गई हैं।
One Cant Violate Law Of The Land, For Cheap Publicity !
A viral video of a woman being allegedly arrested by Mumbai Police, in a case of obscenity is not true - insignia & uniform has been misused.
However, a criminal case has been registered against those involved in the…
मुंबई पुलिस ने उर्फी जावेद और चार अन्य के खिलाफ फर्जी वीडियो बनाने और शेयर करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। ओशिवारा पुलिस ने उर्फी और वीडियो में देखाई दिए लोगों के खिलाफ IPC की धारा 171, 419, 500 और 34 के तहत मामला दर्ज किया।
पुलिस का कहना है कि पब्लिक सर्वेंट ने उनकी इज्जत मिट्टी में मिलाने की कोशिश की है। मुंबई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, फालतू पब्लिसिटी के लिए कोई देश के कानून का उल्लंघन नहीं कर सकता! अश्लीलता के मामले में मुंबई पुलिस द्वारा कथित तौर पर गिरफ्तार की गई महिला का वायरल वीडियो सच नहीं है।
उन्होंने लिखा, पुलिस के प्रतीक चिन्ह और वर्दी का गलत इस्तेमाल किया गया है। आगे की जांच जारी है, फर्जी इंस्पेक्टर गिरफ्तार है और गाड़ी भी जब्त कर ली गई है।
इस वीडियो की वजह से उर्फी बुरी तरह फंस गई हैं। इससे पहले भी उर्फी कई बार कानूनी पचड़ों में फंस चुकी हैं। 2022 में पब्लिक प्लेसेस पर कथित हरकतों की वजह से भी पुलिस ने उर्फी के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी।