• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amitabh bachchan reveals brother ajitabh advised him to join films
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 4 नवंबर 2023 (11:49 IST)

छोटे भाई ने अमिताभ बच्चन को दिखाया था हीरो बनने का सपना, नौकरी छोड़ आ गए थे मुंबई

छोटे भाई ने अमिताभ बच्चन को दिखाया था हीरो बनने का सपना, नौकरी छोड़ आ गए थे मुंबई | amitabh bachchan reveals brother ajitabh advised him to join films
Kaun Banega Crorepati 15: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन 81 साल की उम्र में भी फिल्म इंडस्ट्री में काफी सक्रिय हैं। उनकी एनर्जेटिक परफॉर्मेंस हर किसी के लिए प्रेरणा है। अमिताभ बच्चन ने अपने सिने करियर की शुरूआत साल 1969 में रिलीज फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' से की थी।
 
अमिताभ बच्चन को फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए पांच दशक हो गए हैं। अमिताभ इन दिनों रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 15 होस्‍ट कर रहे हैं। शो में बिग बी अपने निजी जीवन को लेकर कई खुलासे करते दिख रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने फिल्मों में आने की वजह बताई हैं।
 
'केबीसी 15' के 'फैमिली स्पेशल वीक' के दौरान अमिताभ बच्चन ने अपने भाई अजिताभ बच्चन के बारे में एक खास किस्सा सुनाया। बिग बी ने अपने अभिनय करियर की नींव में भाई योगदान को याद किया। अमिताभ ने बताया कि क'से अजिताभ ने उन्हें फिल्मों में शामिल होने की सलाह दी थी।
 
अमिताभ ने बताया, मेरा एक छोटा भाई भी है। हमारी उम्र में पांच-छह साल का अंतर है। मैं हमेशा उसकी सुरक्षा के बारे में सोचता था। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह फिल्मों में मेरे प्रवेश का कारण है। मेरे भाई ने ही सबसे पहले मुझसे कहा था कि तुम्हें फिल्मों में काम करना चाहिए। 
 
अमिताभ ने कहा, मैं कोलकाता में काम कर रहा था। उन्होंने बेहतरीन पोज के साथ मेरी तस्वीरें क्लिक की और भेज दीं। हालांकि, मुझे अस्वीकार कर दिया गया। लेकिन, उन्होंने ही वह विचार मेरे दिमाग में डाला, और मैंने यह करने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
क्या आप जानते हैं तब्बू का असली नाम, 52 साल की उम्र में भी हैं सिंगल