गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. 12th Fail Success Party Real Life Manoj Sharma to Vidya Balan attendees
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : रविवार, 5 नवंबर 2023 (15:07 IST)

'12वीं फेल' के मेकर्स ने रखी सक्सेस पार्टी, मनोज शर्मा से लेकर विद्या बालन ने की शिरकत

'12वीं फेल' के मेकर्स ने रखी सक्सेस पार्टी, मनोज शर्मा से लेकर विद्या बालन ने की शिरकत | 12th Fail Success Party Real Life Manoj Sharma to Vidya Balan attendees
12th Fail Success Party: फिल्म मेकर विधु विनोद चोपड़ा की '12वीं फेल' 27 अक्टूबर 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। विक्रांत मैसी और मेधा शंकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म को अपनी असाधारण कहानी, मुख्य कलाकारों के शानदार प्रदर्शन के लिए दर्शकों से धेरसरा प्यार और तारीफें मिल रही है। 
 
फिल्म को हर तरफ से मिल रही पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ ने उसे बॉक्स ऑफिस नंबरों में बेहद अच्छा प्रदर्शन करने में मदद किया है। रिलीज के बाद से, फिल्म लगातार मजबूत होती गई और अब सिलसिले को बनाए रखते हुए वह सुपरहिट की स्थिति के साथ सिर्फ 9 दिनों में 16 करोड़ की कमाई कर चुकी है।
 
बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन के बाद मेकर्स ने फिल्म की सफलता का जश्न मनाने के लिए एक शानदार पार्टी रखी। ऐसे में सक्सेस पार्टी में मुख्य अभिनेता विक्रांत मैसी और मेधा शंकर ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और उनके साथ, पार्टी का सबसे बड़ा आकर्षण रियल लाइफ मनोज शर्मा और श्रद्धा जोशी की मौजूदगी थी।
 
उनके अलावा पार्टी में विद्या बालन समेत कई बड़े नाम शामिल हुए। फिल्म कितनी अच्छी है, इसका अंदाजा आप उसे ट्रेड और ऑडियंस से मिल रहे प्यार से लगा सकते हैं। 
 
इतना ही नहीं फिल्म को कमल हासन, ऋषभ शेट्टी, संजय दत्त, फरहान अख्तर, अनिल कपूर और कई अन्य स्टार्स से भी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है।
 
यह कहा जा सकता है कि 12वीं फेल की सफलता ने दर्शकों के बीच कंटेंट को लेकर भरोसा बनाया है। बता दें कि ये फिल्म सच्ची कहानी पर आधारित उन लाखों छात्रों के संघर्ष को दर्शाती है जो यूपीएससी प्रवेश परीक्षा देते हैं। 
 
साथ ही, यह उस एक परीक्षा से कही ज्यादा है और लोगों को असफलताओं के सामने हिम्मत न हारने और रीस्टार्ट करने के लिए प्रोत्साहित करता है। विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित यह फिल्म दुनिया भर में हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में रिलीज हो चुकी है
Edited By : Ankit Piplodiya