• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ranveer singh will be seen singing a song for the film 83
Written By

गली बॉय के बाद अब फिल्म '83' के लिए गाना गा सकते हैं रणवीर सिंह

गली बॉय के बाद अब फिल्म '83' के लिए गाना गा सकते हैं रणवीर सिंह - ranveer singh will be seen singing a song for the film 83
बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह कई ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के साथ कई खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं। रणवीर ने हाल ही में अपनी फिल्म 'गली बॉय' में 'अपना टाइम आएगा' गाना गाया थश। इस गाने को सुनने के बाद सभी उनकी सिंगिंग के दीवाने हो गए।


अब कहा जा रहा है कि रणवीर सिंह एक बार फिर से अपनी आने वाली स्‍पॉर्ट्स ड्रामा फिल्‍म '83' के लिए गाना गा सकते हैं। फिल्‍म '83' में संगीत दे रहे प्रीतम ने फिल्‍ममेकर्स से रणवीर के गाने को लेकर हाल ही में बात की। इसके बाद फिल्‍म के डॉयरेक्‍टर और प्रोड्यूसर्स ने भी इस बात पर सहमति जताई। ऐसे में खबरें आ रही हैं कि रणवीर जल्‍दी ही फिल्‍म का ट्रैक गुनगुना सकते हैं।
 
कबीर सिंह के निर्देशन में बन रही यह फिल्‍म 1983 में हुए क्रिकेट वर्ल्‍ड कप पर आधारित है। इसमें भारत को शानदार जीत मिली थी। रणवीर सिंह इस स्‍पॉर्ट्स ड्रामा फिल्‍म में पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं।
 
रणवीर के अलावा पंकज त्रिपाठी, हार्डी संधू, एमी विर्क, जीवा, साकिब सलेम, ताहिर राज भसीन, आदिनाथ कोठारे, चिराग पाटिल सहित अन्‍य कलाकार भी इस फिल्‍म का हिस्‍सा हैं। हाल ही में खबरें आई थी कि इस फिल्म में दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें
करीना कपूर के साथ इस सीन को यादगार मानते हैं शाहिद कपूर