न्यूड फोटोशूट पर रणवीर सिंह की सफाई, बोले- फोटो से हुई छेड़छाड़
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह बीते काफी समय से अपने न्यूड फोटोशूट को लेकर सुर्खियों में हैं। रणवीर ने एक अमेरिकी मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट कराया था। रणवीर के इस फोटोशूट पर जमकर बवाल मचा था। इतना ही नहीं एक्टर के खिलाफ पुलिस में एफआईआर भी दर्ज हो गई थी।
रणवीर सिंह पर आरोप लगा की उन्होंने 'अश्लील तस्वीरों' के माध्यम से महिलाओं की भावनाओं को आहत किया है। इसके बाद एक्टर को पूछताछ के लिए पुलिस ने तलब किया था। मुंबई पुलिस ने रणवीर का न्यूड फोटोशूट मामले में बयान दर्ज किया है।
खबरों के अनुसार रणवीर सिंह ने पुलिस को दिए गए बयान में कहा कि जितने भी फोटो हैं, उसमें से एक तस्वीर को किसी ने मॉर्फ यानी एडिट करके बदलाव किया है। एक्टर ने दावा किया कि यह तस्वीर उन सात तस्वीरों में से नहीं थी जो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा की थीं।
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपने बयान में एक्टर ने कहा है कि उनके इंस्टाग्राम पर जो सात तस्वीरें पोस्ट की थीं, वह अश्लील नहीं थीं और उन्होंने अंडरवियर पहना हुआ था। जिस तस्वीर पर शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उसमें एक्टर के प्राइवेट पार्ट्स दे रहे थे। एक्टर का मानना है तस्वीर को मॉर्फ किया गया था और यह फोटोशूट का हिस्सा नहीं था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि रणवीर ने फोटोशूट के दौरान ली गई सभी तस्वीरें दे दी हैं। पुलिस टीम ने उनके इंस्टाग्राम पोस्ट की भी जांच की, जिसमें शिकायत करने वाली महिला की ओर से दी गई तस्वीर नहीं है।