• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Jacqueline Fernandez, Sukesh Chandrashekhar, Nikki Tamboli,
Written By
Last Modified: गुरुवार, 15 सितम्बर 2022 (17:20 IST)

जैकलीन-नोरा ही नहीं, निक्की तंबोली, चाहत खन्ना और 2 अन्य ने भी सुकेश से लिए थे कीमती तोहफे!

Jacqueline Fernandez
सुकेश चंद्रशेखर ठगी मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज और नोरा फतेही से पूछताछ चल रही है। जैकलीन से दिल्ली पुलिस ने पिछले दिनों लंबी पूछताछ की। गौरतलब है कि जैकलीन ने कई बेशकीमती तोहफे सुकेश से लिए। दोनों के अंतरंग फोटो भी लीक हुए। 


 
अब एक रिपोर्ट के अनुसार जैकलीन और नोरा के अलावा 4 अन्य एक्ट्रेस और मॉडल्स ने भी सुकेश से कीमती तोहफे और कैश लिए हैं। बिग बॉस 14 से मशहूर हुईं निक्की तंबोली, टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना, मॉडल सोफिया सिंह और अरुषा पाटिल के नाम भी सामने आने की खबर हैं। ये मुलाकात सुकेश से जुड़ीं पिंकी ईरानी ने कराई थी।  

 
बताया जा रहा है कि सुकेश से तिहाड़ जेल में मिलने के लिए निक्की और चाहत गई थीं। सुकेश ने इन चारों को भी कई महंगे तोहमे में दिए थे। निक्की को दो मुलाकातों में सुकेश ने साढ़े तीन लाख रुपये भी दिए थे। 
ये भी पढ़ें
अल्मोड़ा जाना चाहते हैं तो पहले इसे पढ़ें