गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. the kapil sharma show pv sindhu expresses gratitude to sachin tendulkar
Written By
Last Modified: गुरुवार, 15 सितम्बर 2022 (13:57 IST)

द कपिल शर्मा शो : पीवी सिंधु ने जताया सचिन तेंदुलकर का आभार, बोलीं- उनकी प्यारी पहल ने प्रेरित किया...

द कपिल शर्मा शो : पीवी सिंधु ने जताया सचिन तेंदुलकर का आभार, बोलीं- उनकी प्यारी पहल ने प्रेरित किया... | the kapil sharma show pv sindhu expresses gratitude to sachin tendulkar
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' इस शनिवार यानि 17 सितंबर को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के वर्तमान चैंपियन्स भारत की स्टार बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु, बॉक्सिंग चैंपियन  निकहत ज़रीन, लॉन बोल टीम रूपा रानी तिड़के, लवली चौबे, पिंकी सिंह और नयनमोनी सैकिया का स्वागत करेगा। 

 
नए सीज़न की जोरदार शुरुआत करने के बाद इस वीकेंड कपिल शर्मा और उनका नया परिवार धूमधाम से भारत की बेमिसाल जीत का जश्न मनाएगा, जहां वो सभी इन गोल्डन गर्ल्स से दिल खोलकर बातें करेंगे और कुछ रोमांचक एक्ट्स के साथ उनका मनोरंजन करेंगे।
 
एक दिलचस्प चर्चा के दौरान होस्ट कपिल शर्मा ने अपनी उपलब्धियों से देश को हर बार गर्व महसूस कराने के लिए पीवी सिंधु की तारीफ की। उन्होंने इस बैडमिंटन चैंपियनशिप की तैयारियों के बारे में पूछा और यह भी जानना चाहा कि क्या यह सच है कि मैच के दौरान उन्हें चोट लग गई थी। 
 
इसका जवाब देते हुए पीवी सिंधु ने अपनी कहानी बताई और कहा, हां क्वॉर्टर फाइनल के दौरान थोड़ा दर्द था। मुझे मैच के बीच-बीच में दर्द हो रहा था, लेकिन मैं सोच रही थी कि मुझे मैच पूरा करना है। मैच के बाद मेरी फिज़ियो टीम और मेरे ट्रेनर भी वहां थे और मैंने उनसे कहा कि पता नहीं क्या हुआ है, लेकिन मुझे बहुत दर्द हो रहा है। हालांकि मेरा ध्यान तो बस मेडल जीतने पर लगा था। सेमीफाइनल और फाइनल के दौरान मैं सिर्फ यही सोच रही थी कि मुझे अपना बेस्ट देना है और मैंने अपना 100% दिया और गोल्ड मेडल जीता।
 
पीवी सिंधु ने यह भी बताया कि किस तरह सचिन तेंदुलकर ने उनके सिल्वर जीतने पर उन्हें कार गिफ्ट करने का अपना वादा निभाया। जब कपिल ने पीवी सिंधु से पूछा कि क्या उन्होंने सचिन तेंदुलकर को बताया था कि वो गोल्ड जीत चुकी हैं, तो पीवी सिंधु ने कहा, उन्होंने मुझे कॉल करके बधाई दी थी। मुझे याद है पिछली बार जब मैंने पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स 2014 में हिस्सा लिया था, तब उन्होंने मुझसे कहा था कि यदि मैं रियो 2016 ओलंपिक में मेडल जीतती हूं तो वे मुझे फिर से एक कार गिफ्ट करेंगे। 
 
पीवी सिंधु ने कहा, मेरे मेडल जीतने के बाद वो मेरे पास आए और मुझे कार गिफ्ट की। मैं वाकई उनकी आभारी हूं क्योंकि उनके इस कदम से मुझे वाकई बहुत खुशी मिली। यह उनकी नेक पहल थी क्योंकि उनके साथ बहुत-से लोगों ने इसमें योगदान दिया था। वो बहुत-से खिलाड़ियों को सपोर्ट करते हैं और स्पोर्ट्स खिलाड़ियों के लिए इस तरह के सपोर्ट की जरूरत है, ताकि उन्हें बेहतर करने की प्रेरणा मिल सके। इस तरह के अवॉर्ड्स और पुरस्कार सभी खिलाड़ियों को और आत्मविश्वास देंगे। मुझे कार बहुत पसंद हैं और मैं उनकी शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे कार गिफ्ट की।
 
ये भी पढ़ें
न्यूड फोटोशूट पर रणवीर सिंह की सफाई, बोले- फोटो से हुई छेड़छाड़