गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ranveer singh film 83 first poster release
Written By

रणवीर सिंह की फिल्म 83 का फर्स्ट लुक आया सामने, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

रणवीर सिंह की फिल्म 83 का फर्स्ट लुक आया सामने, इस दिन रिलीज होगी फिल्म - ranveer singh film 83 first poster release
बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह बैक टू बैक कई हिट फिल्में देनें के बाद इन दिनों डायरेक्टर कबीर खान की आने वाली फिल्म 83 की तैयारियों में जुटे हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह पूर्व क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म की कहानी भारतीय टीम की 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप की ऐतिहासिक जीत पर आधारित है।


हाल ही में रणवीर सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्‍म का फर्स्‍ट लुक शेयर किया। इसमें फिल्म की पूरी स्टार कास्ट ग्राउंड पर नजर आ रही हैं और सभी पूरे जोश से भरे हुए दिख रहे हैं। फोटो के नीचे लिखा है वन इयर टू 83। यानि की फिल्म अगले साल 10 अप्रैल को रिलीज की जाएगी। 
 
कुछ दिन पहले फिल्म की पूरी टीम धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम पहुंची थी जहां पर कपिल देव रणवीर सहित सभी एक्टर्स को क्रिकेट की बारीकियां सिखा रहे थे। इस दौरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थीं।  रिपोर्ट अनुसार, फिल्म की शूटिंग अगले महीने 15 मई से शुरू होगी। पहले शेड्यूल की शूटिंग लंदन और स्कॉटलैंड में की जाएगी जो 100 दिनों तक चलेगी।
 
फिल्म 83 में आर बद्री, हार्डी संधू, चिराग पाटिल, साकिब सलीम, पंकज त्रिपाठी, ताहिर भसीन, एमी विर्क और साहिल खट्टर जैसे एक्‍टर्स अहम रोल में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
बिना हेलमेट के बाइक की सवारी करना सारा अली खान को पड़ा भारी, पुलिस ने दर्ज की शिकायत