गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. alia bhatt does not want to dominate stardom on himself
Written By

स्टारडम को खुद पर हावी नहीं होने देना चाहती हैं आलिया भट्ट

स्टारडम को खुद पर हावी नहीं होने देना चाहती हैं आलिया भट्ट - alia bhatt does not want to dominate stardom on himself
आलिया भट्ट ने साल 2018 में कई सारे फिल्मी अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। उन्हें बॉलीवुड की नंबर वन अभिनेत्री माना जा रहा है। आलिया ने कहा कि वह इस बात से बेहद खुश हैं कि लोगों का इतना प्यार मिल रहा है लेकिन मैं इसके बारे में बहुत अधिक नहीं सोचती हूं।


आलिया ने कहा कि मैं जो भी हूं और जो भी कर रही हूं, मेरे लिए सफर अधिक महत्व रखता है। मुझे ऐसा लग रहा है कि मुझे जो कुछ भी मिल रहा है। जो भी अवसर मिल रहे हैं। मेरी जिंदगी में बहुत कुछ हो रहा है। मैं सबको थैंक्स कहना चाहती हूं।
 
आलिया का कहना है कि वह स्टारडम को खुद पर हावी नहीं होने देना चाहती हैं और न ही होने देंगी। आलिया का मानना है कि मेरे लिए जो सेट पर काम करने का प्रोसेस है, किरदार को निभाना, बाकी निर्देशक के साथ अभिनय करना। फिर उसके बाद जो कुछ भी होता है, वह मेरा काम नहीं है कि मैं उस पर ध्यान दूं। फिर चाहे जो मैंने किया उसमें सक्सेस मिले कि न मिले, मेरे लिए जरूरी है कि मुझे अपने काम की तरफ ईमानदारी दिखानी हैं। फिर चाहे मैं नंबर वन रहूं या न रहूं।
 
आलिया का कहना है कि मैं अपने फैंस को एंटरटेन करुंगी। मैं अच्छी फिल्मों के साथ काम करना चाहती हूं। आलिया का कहना है कि कभी एक समय था जब वह इनसेक्योर हो जाती थीं लेकिन अब वह धीरे-धीरे समझ गई हैं कि ये सब कुछ भी नहीं होता है आपको अपने काम में माहिर होना चाहिए। बाकी चीजें आपको मिल ही जाती हैं। आलिया की फिल्म कलंक 17 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है।
ये भी पढ़ें
अप्रैल में रिलीज़ होने वाली इन 2 फिल्मों से 500 करोड़ रुपये की उम्मीद