• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ranveer Singh, Baba Ramdev
Written By

रणवीर ने कहा, बाबा रामदेव की बायोपिक में करना चाहूंगा काम

रणवीर सिंह
‘बाजीराव मस्तानी’ में पेशवा बाजीराव का किरदार निभा चुके रणवीर सिंह अपनी आने वाली फिल्म ‘पद्मावती’ में अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका में नजर आएंगे। उन्होंने योग गुरु बाबा रामदेव पर बायोपिक बनाए जाने पर, उसमें उनका किरदार निभाने की इच्छा जाहिर की है।
 
‘एजेंडा आज तक’ में 31 वर्षीय अभिनेता ने बाबा रामदेव को हॉल में आते देख उन्हें स्टेज पर आमंत्रित किया और अपने साथ कदम नृत्य करने को कहा।


 
इस पर रामदेव ने कहा कि वह नाच नहीं सकते, लेकिन योग के कुछ कठिन आसन जरूर कर सकते हैं। इसके बाद रणवीर ने योग गुरु के साथ ‘बाजीराव मस्तानी’ के गीत ‘मलहारी’पर योग करना शुरू कर दिया। योग करने के बाद अभिनेता ने मजाक में कहा कि बाबा रामदेव की बायोपिक में वह उनका किरदार निभाना चाहेंगे।
 
रणवीर सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘‘अगर बाबा आपकी जिंदगी पर बायोपिक बनी तो, मैं उसमे मुख्य भूमिका निभाना चाहूंगा। ’’(भाषा)
ये भी पढ़ें
सोनम पर भड़की नशे में चूर मलाइका!