बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Randeep Hooda to make hollywood debut with Chris Hemsworth film Extraction
Written By
Last Updated : सोमवार, 2 मार्च 2020 (18:09 IST)

‘थॉर’ के साथ हॉलीवुड एंट्री करेंगे रणदीप हुड्डा, दमदार लुक आया सामने

‘थॉर’ के साथ हॉलीवुड एंट्री करेंगे रणदीप हुड्डा, दमदार लुक आया सामने - Randeep Hooda to make hollywood debut with Chris Hemsworth film Extraction
हाल ही में इम्तियाज अली की फिल्म ‘लव आज कल’ में वाहवाही लूटने वाले बेहतरीन बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा जल्द ही हॉलीवुड में एंट्री करने वाले हैं। रणदीप हुड्डा नेटफ्लिक्स फिल्म ‘एक्सट्रैक्शन’ में नजर आएंगे। हॉलीवुड के ‘थॉर’ क्रिस हेम्सवर्थ फिल्म में लीड रोल में हैं। फिल्म से रणदीप का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है, जिसमें वे हाथों में गन लिए दिखाई दे रहे हैं।

अपने हॉलीवुड डेब्यू के बारे में बताते हुए रणदीप ने कहा, “मुझे इस फिल्म में बहुत सारे एक्शन सीन करने को मिले। शायद मैं पहला भारतीय एक्टर हूं जिसे किसी हॉलीवुड फिल्म में इतना एक्शन करने को मिला है। मुझे हैम्सवर्थ, रुसो ब्रदर्स और डायरेक्टर सेम हार्गरेव के साथ काम करके अच्छा लगा।”



अपने किरदार के बारे में रणदीप ने कहा, “फिल्म में वे एक्स मिलेट्री पर्सनल बने हैं, जो अब ओवी के पिता के लिए काम करते हैं। चूंकि अब तक के मेरे अधिकतर किरदार ड्रामैटिक थे, इसलिए फिल्म के एक्शन सीन्स के लिए हमने 10 दिनों तक दिन में 2 बार रिहर्सल किया। मैं ये जरूर कहना चाहता हूं कि इससे पहले मुझे किसी भी निर्देशक से इतने सारे इंस्ट्रक्शन्स नहीं मिले।”
 

‘एक्सट्रैक्शन’ नेटफ्लिक्स पर 24 अप्रैल 2020 को रिलीज होने वाली है।

रणदीप हुड्डा फिलहाल अपनी अगली फिल्म ‘अनफेयर एंड लवली’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। खबर है कि इस फिल्म में इलियाना डिक्रूज उनके साथ लीड रोल में होंगी। इसके अलावा वे सलमान खान की फिल्म ‘राधे’ में नकारात्मक भूमिका निभाते नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
न्यूटन की बुआ की बात आपको लोटपोट कर देगी : मजेदार चुटकुला