• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ranbir Kapoor, Salman Khan, Tamasha, Deepika Padukone, Katrina Kaif, Hindi Film
Written By

OMG : सलमान से डर गए रणबीर और नहीं किया सामना

रणबीर कपूर
सलमान खान ने बहुत पहले रणबीर कपूर से एक रेस्तरां में मारपीट की थी। तब वे रणबीर कपूर को पहचानते भी नहीं थे क्योंकि कपूर खानदान के इस साहबजादे ने फिल्मों में कदम भी नहीं रखा था। पिता सलीम खान को जब यह बात पता चली तो वे सलमान को लेकर ऋषि कपूर के घर गए और सलमान ने माफी मांगी। 

 
उस घटना के बाद दोनों के बीच संबंध सामान्य हो गए, लेकिन सलमान से रणबीर डरे-डरे नजर आते हैं। उनकी घबराहट तब और बढ़ गई जब सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ रणबीर की गर्लफ्रेंड बन गईं। तब से वे सलमान का सामना करने से बचते हैं। 
आने वाली फिल्म 'तमाशा' के प्रमोशन के लिए शेड्यूल बना जिसके तहत रणबीर को सलमान के बिग बॉस शो में जाना था। सूत्रों का कहना है कि सलमान का सामना करने की हिम्मत रणबीर नहीं जुटा पाए और उन्होंने शो में नहीं जाने का फैसला करते हुए फिल्म की हीरोइन दीपिका पादुकोण को अकेले पहुंचा दिया। यहां तक की फिल्म के निर्देशक इम्तियाज अली भी नहीं पहुंचे। 
 
रणबीर से सलमान मारपीट तो नहीं करते, लेकिन सलमान के तीखे सवालों से रणबीर बचना चाहते हो इसलिए उन्होंने मैदान ही छोड़ दिया। बिग बॉस में सलमान अक्सर पर्सनल सवाल भी दाग देते हैं और सामने वाले हक्के-बक्के रह जाते हैं। कैटरीना कैफ और करीना कपूर खान तो सलमान के सवालों से तंग आकर लगभग रो ही दी थीं। 
 
बिग बॉस शो में दीपिका को प्रमोशन के लिए अकेले आते देख सलमान दे सवाल दाग दिया कि अकेले ही आई हो? यूनिट का कोई मेंबर नहीं आया? समझने वाले समझ गए कि उनका इशारा रणबीर कपूर की ओर था। दीपिका ने किसी तरह इन सवालों का सामना किया और उसके बाद सलमान के साथ बातचीत का सिलसिला शुरू किया। 
 
रणबीर की अनु‍पस्थिति चर्चा का विषय बन गई और सभी समझ गए कि खान का सामना करने के बजाय कपूर ने मुंह चुराना ही उचित समझा।