छूट नहीं रहा है पीछा... फिर रणबीर-कैटरीना साथ करेंगे शूटिंग
रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ एक-दूसरे से बचने की जितना कोशिश करते हैं, उतना ही दोनों को साथ आना पड़ता है। जग्गा जासूस के निर्देशक अनुराग बसु ने नया फरमान जारी कर दिया है कि पांच दिन की शूटिंग और करना पड़ेगी। रणबीर और कैटरीना के पास उनकी बात मानने के सिवाय कोई चारा नहीं है। रणबीर तो फिल्म के सह-निर्माता हैं और कैटरीना को एक सफल फिल्म की सख्त आवश्यकता है। लिहाजा अगले सप्ताह वे पांच दिन तक साथ में शूटिंग करेंगे। यह उनके लिए कितना कठिन रहेगा इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। ब्रेक-अप के बाद वे एक-दूसरे के सामने आने से बचते हैं ताकि पुरानी यादें ताजा न हो, लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा है।
अनुराग बसु की तो आदत है। हर बार वे शूटिंग खत्म करने के बाद फिर शूटिंग करते हैं। 'जग्गा जासूस' की शूटिंग वे बहुत पहले खत्म कर चुके हैं, लेकिन अब उन्हें खयाल आया कि कुछ हिस्सों की शूटिंग फिर करना पड़ेगी। संजय दत्त की बायोपिक में व्यस्त रणबीर कपूर को उन्होंने शूटिंग के लिए राजी कर लिया है और कैटरीना भी मान गई हैं।
फिल्म कब रिलीज होगी? ये सवाल सभी की जुबां पर है। कई बार फिल्म की रिलीज टल चुकी है और इस बार भी लग रहा है कि सात अप्रैल को फिल्म का रिलीज होना तय नहीं है। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ''सात अप्रैल को फिल्म का प्रदर्शित होना बहुत मुश्किल है। फिल्म के निर्माता तो सितंबर में फिल्म को रिलीज करने की सोच रहे हैं।'