'बाहुबली' फेम राणा दग्गुबाती निर्देशक मिलिंद राउ के साथ काम करने का रहे हैं। तेलुगु, तमिल और हिन्दी भाषा में बनने वाली यह फिल्म देशभर में रिलीज की जाएगी।
राउ ने नेत्रीकन्न और द हाउस नेक्स्ट डोर जैसी तमिल फिल्मों का निर्देशन किया है। उन्होंने ही आगामी फिल्म की कहानी लिखी है। हालांकि फिल्म का नाम अभी तय नहीं किया गया है। यह एक सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म होगी।
Our #Bhallaladeva @RanaDaggubati to star in @milindrau story/direction in new movie by SpiritMedia in collaboration with @VISWASANTIPICTS & @VCWOfficial. Pan-India #Film in #Telugu #Tamil & #Hindi. Produced by @GopinathAchant, CH.Rambabu & @arjundasyan. Stay tuned for more... pic.twitter.com/snmiG0irfd
— VISWASANTI PICTURES (@VISWASANTIPICTS) October 15, 2021
यह फिल्म 2022 में फ्लोर पर आएगी। दशहरा के मौके पर प्रोडक्शन हाउस विश्वशांति पिक्चर्स ने फिल्म की घोषणा ट्विटर पर की है।
निर्माताओं ने ट्वीट किया, 'बाहुबली' फिल्म में भल्लालदेव की भूमिका निभाने वाले दग्गुबाती मिलिंद राउ की फिल्म में अभिनय करेंगे। कि यह फिल्म तेलुगु, तमिल और हिंदी में पूरे देश में रिलीज़ की जाएगी।