गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rakul preet singh talk about her film chhatriwali
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 7 दिसंबर 2022 (17:39 IST)

'छतरीवाली' में करियर का सबसे बोल्ड किरदार निभाएंगी रकुल प्रीत सिंह, बोलीं- लोगों को पसंद आएगी फिल्म

rakul preet singh
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग वीमेन सेंट्रिक फिल्म 'छतरीवाली' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में रकुल अपने करियर का सबसे बोल्ड किरदार निभाते दिखेंगी। यह‍ फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी। 

 
रकुल प्रीत सिंह की आने वाली फिल्म छतरीवाली की कहानी एक छोटे-से गांव की रहने वाली लड़की के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई देगी, जो नौकरी न मिलने से काफी हताश है और अंत में कंडोम टेस्टर बन जाती है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह हरियाणा के करनाल में रहने वाली एक लड़की की भूमिका निभा रही हैं।
 
रकुल प्रीत सिंह ने बताया कि फिल्म छतरीवाली से उन्हें काफी उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा, मुझे जब स्क्रिप्ट पसंद आती है, तो मै काम करती हूं। वैसे ही मैंने छतरीवाली भी की है। यह फिल्म लोगों को पसंद आएगी तो मुझे बहुत अच्छा लगेगा, नहीं पसंद आएगी तो बुरा लगेगा।
 
फिल्म छतरीवाली का निर्देशन तेजस विजय देवस्कर ने किया है। छतरीवाली ओटीटी प्लेटफार्म जी5 पर रिलीज होगी। इस फिल्म में रकुल प्रीत सिह के अलावा सुमित व्यास, प्राची शाह पांड्या, सतीश कौशिक, राजेश तैलंग और डॉली अहलूवालिया भी अहम रोल में नजर आएंगे।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
धर्मेन्द्र : 100 से ज्यादा हिट देने वाला बॉलीवुड का एकमात्र स्टार