• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Rakhi Sawant, Pratyusha Banarjee, Narendra Modi, Rahul Raj Singh
Written By

प्रत्यूषा की आत्महत्या... राखी सावंत की हैरान करने वाली मांग

प्रत्यूषा की आत्महत्या... राखी सावंत की हैरान करने वाली मांग - Rakhi Sawant, Pratyusha Banarjee, Narendra Modi, Rahul Raj Singh
राखी सावंत का कोई भरोसा नहीं है। कब क्या बोल बैठे कोई नहीं जानता। मीडिया को देख उनकी जुबां और लम्बी हो जाती है। हाल ही में टीवी अभिनेत्री प्रत्यूषा बैनर्जी ने आत्महत्या कर ली। इस पर राखी ने अनोखी मांग कर डाली। 
क्या है वो मांग... अगले पेज पर 
 

राखी का कहना है कि सीलिंग फैंस को प्रतिबंधित कर देना चाहिए। टेबल फैंस और एअर कंडीशनर्स से उन्हें किसी तरह की समस्या नहीं है। शायद राखी का मानना है कि इससे आत्महत्या में कभी आएगी क्योंकि प्रत्यूषा ने पंखे से लटककर ही आत्महत्या की थी। 
मोदी का भी लिया नाम... अगले पेज पर

राखी ने यह मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की है। उनका कहना है कि मोदी चाहे तो छत के पंखों पर प्रतिबंध लगा सकते हैं। राखी का यह भी कहना है कि प्रत्यूषा के परिवार को पांच करोड़ रुपये दिए जाने चाहिए क्योंकि यह आत्महत्या नहीं 'मर्डर' है। 
प्रत्यूषा के बॉयफ्रेंड के बारे में क्या कहा राखी ने... अगले पेज पर

राखी सावंत का कहना है कि प्रत्यूषा का बॉयफ्रेंड राहुल सिंह ने उनकी आंखों के सामने भी प्रत्यूषा की पिटाई की थी। ये सारी बातें राखी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कही। 
ये भी पढ़ें
आउडी (Audi) कारों का शहर इंगोल्श्टाट...