मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rakhi sawant husband ritesh wants to marry her once again
Written By
Last Updated : गुरुवार, 1 अप्रैल 2021 (15:16 IST)

पति रितेश संग दोबारा शादी करेंगी राखी सावंत, बोलीं- इस बार सबके सामने सात फेरे लेंगे

पति रितेश संग दोबारा शादी करेंगी राखी सावंत, बोलीं- इस बार सबके सामने सात फेरे लेंगे - rakhi sawant husband ritesh wants to marry her once again
ड्रामा क्वीन राखी सावंत अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। बिग बॉस 14 के घर में राखी सावंत अक्सर अपनी शादी और पति रितेश के बारे में बात करती नजर आती थीं। शो के दौरान राखी ने अपनी पति से तलाक लेने की इच्छा भी जताई थीं। लेकिन अब राखी सावंत दोबारा शादी कर सकती है।

 
ये बात खुद राखी सावंत ने कही हैं। राखी किसी और से नहीं बल्कि अपने पति रितेश से ही दोबारा शादी कर रही है। राखी ने कहा कि उनके पति रितेश भारत आकर उनके दोबारा शादी करना चाहते हैं और इस बार वह सबसे सामने उनके साथ सात फेरे लेंगे।
 
राखी सावंत ने कहा, वीडियो कॉल्स के जरिए रितेश और मेरी बातचीत होती रहती है। उनको वीजा की कुछ प्रॉबल्म्स आ रही है और कुछ लीगल मैटर भी हैं जिन्हे वे पूरा कर रहे हैं। इसके बाद ही वे सबको हमारे बारे में बताएंगे। उन्होंने मुझसे कहा है कि वो हमारे रिश्ते के बारे में अब सबके सामने बात करेंगे। बल्कि वो तो मुझसे दोबारा सबके सामने शादी करेंगे।
 
बता दें कि राखी ने साल 2019 में रितेश नाम के एक बिजनेसमैन से शादी करने का दावा किया था। हालांकि, राखी के पति कभी किसी के सामने नहीं आए और न ही किसी ने राखी के पति को कभी देखा है। वहीं राखी ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की जो तस्वीरें शेयर की थीं उसमें सिर्फ राखी की दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं लेकिन तस्वीरों में उनके पति कहीं नहीं दिख रहे हैं।
 
वहीं बिग बॉस 14 में बतौर चैलेंजर एंट्री लेने के बाद राखी ने अपने और अपने पति रितेश को लेकर कई खुलासे किए थे. इस दौरान राखी ने कहा था कि रितेश पहले से शादीशुदा हैं और उनके बच्चे भी हैं और वे अमेरिका में रहते हैं। राखी ने कहा था कि उनकी रितेश से शादी कुछ अलग परिस्थितियों में हुई थी और उनके पति मीडिया के सामने नहीं आना चाहते हैं।