कीर्ति कुल्हरी और साहिल सहगल के रिश्ते में आई दरार, तलाक लेने का किया फैसला
बॉलीवुड एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। कीर्ति ने अपने पति साहिल सहगल से अलग होने का फैसला किया है। दोनों ने आपसी सहमति से यह फैसला किया है। कीर्ति और साहिल की शादी जून 2016 में हुई थी।
कीर्ति ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है। कीर्ति ने लिखा, सभी की जानकारी के लिए बता दूं, मैंने और मेरे पति साहिल ने अलग होने का फैसला कर लिया है। कागजों में नहीं पूरी जिंदगी के लिए। किसी के साथ होने से ज्यादा मुश्किल फैसला होता है किसी से अलग होना।
उन्होंने लिखा, शायद किसी के साथ रहने से भी ज्यादा मुश्किल निर्णय, क्योंकि जब हम साथ आते हैं तो उसे सभी प्यार करने वाले और चाहने वाले सेलिब्रेट करते हैं। किसी के साथ न रहने का निर्णय लेना अपने साथ दर्द और दुख लेकर आता है।
हम दोनों के लिए ही यह आसान नहीं है। यह आसान हो भी नहीं सकता, लेकिन जो चीज है वह है, उसे कौन टाल सकता है। जो लोग हमारी सच में केयर करते हैं। मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि मैं ठीक हूं, सही जगह पर हूं और उम्मीद करती हूं कि वे लोग भी सही जगह पर होंगे, जिनकी मैं केयर करती हूं।
बता दें कि कृति और साहिल साथ में काम करते थे। वो दोनों एक विज्ञापन में साथ काम कर रहे थे और यहीं से उनके रिश्ते की शुरुआत हुई। दो महीनों की डेटिंग के बाद कृति ने साहिल को शादी के लिए प्रपोज किया। और आखिरकार 2016 में दोनों ने शादी रचा ली। अब शादी के करीब पांच साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया है।
2010 में कीर्ति ने 'खिचड़ी : द मूवी' के साथ बड़े पर्दे पर अपने करियर की शुरुआत की और इसके बाद वह अलग-अलग फिल्मों में छोटे बड़े रोल में दिखाई दीं। पिछले साल कीर्ति को वेब सीरिज क्रिमिनल जस्टिस के लिए काफी तारीफें मिली थीं।