• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. parineeti chopra gets topless photoshoot for dabboo ratnanis calendar
Written By
Last Updated : गुरुवार, 1 अप्रैल 2021 (12:55 IST)

डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए टॉपलेस हुईं परिणीति चोपड़ा, बोल्ड तस्वीर वायरल

डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए टॉपलेस हुईं परिणीति चोपड़ा, बोल्ड तस्वीर वायरल - parineeti chopra gets topless photoshoot for dabboo ratnanis calendar
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। इसी बीच परिणीति की तस्वीर इंटरनेट पर छा गई है। परिणीति ने फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए टॉपलेस फोटोशूट करवाया है। 
 
डब्बू रतनानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर परिणीति चोपड़ा की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में परिणीति टॉपलेस नजर आ रही हैं। परिणीति चोपड़ा एक रेड़ी में लेटी हैं और वह टॉपलेस नजर आ रही हैं।
 
तस्वीर शेयर करते हुए डब्बू ने लिखा, 'हिच योर वैगन टू ए स्टार' यानी अपनी गाड़ी को सितारों तक खींचो। परिणीति चोपड़ा के इस बोल्ड लुक को देखकर फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। 
 
फोटोग्राफर डब्बू रतनानी की फोटोज देश में ही नहीं दुनिया में फेमस हैं। उनके कैलेंडर का सबको इंतजार रहता है। डब्बू के कैलेंडर में सनी लियोनी, कृति सेनन से कियारा आडवाणी तक टॉपलेस फोटोशूट करवा चुकी हैं।
 
इससे पहले साल 2020 के कैलेंडर में कियारा आडवाणी फैंस को टॉपलेस अंदाज में नजर आई थीं। फोटोशूट में कियारा टॉपलेस होकर एक पत्ते के पीछे खड़ी नजर आई थीं, जिसके बाद एक्ट्रेस जमकर ट्रोल हुई थीं।
 
इससे पहले साल 2019 के कैलेंडर फोटोशूट में सनी लियोनी टॉपलेस हुई थीं, इसके अलावा भूमि पेडनेकर और श्रद्धा कपूर भी टॉपलेस फोटोशूट करवा चुकी हैं।
 
ये भी पढ़ें
कीर्ति कुल्हरी और साहिल सहगल के रिश्ते में आई दरार, तलाक लेने का किया फैसला