रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Rakhi Sawant, Honeypreet Insan, Gurmeet Ram Rahim Singh Insan, Asha Taneja, Legal Notice, Ab Hoga Insaaf
Written By

हनीप्रीत का किरदार निभाएंगी राखी सावंत... मिला 5 करोड़ रु. का नोटिस

हनीप्रीत का किरदार निभाएंगी राखी सावंत... मिला 5 करोड़ रु. का नोटिस - Rakhi Sawant, Honeypreet Insan, Gurmeet Ram Rahim Singh Insan, Asha Taneja, Legal Notice, Ab Hoga Insaaf
अगस्त 2017 में देशभर में गुरमीत राम रहीम सिंह के बुरे कर्मों की चर्चा हुई और उन्हें सजा सुना दी गई। इस मामले में उनकी मुंह बोली बेटी और साथी हनीप्रीत इंसान भी चर्चाओं में टॉप पर रहीं। इस मामले में एक फिल्म बनने वाली है और यह खबर दी है विवादास्पद हीरोइन राखी सावंत ने। 
 
राखी सावंत ने बताया है कि गुरमीत राम रहीम सिंह इंसान पर आधारित एक फिल्म बनने वाली है जिसमें वे हनीप्रीत इंसान की भूमिका निभाएंगी। राखी ने इस बारे में बताते हुए कहा कि वह हनीप्रीत को सात-आठ साल से जानती हैं। हनीप्रीत के लिए राम रहीम सिंह का इरादा यौन संबंध के लिए था और हनीप्रीत इसके खिलाफ थीं। राखी ने बताया कि हनीप्रीत ने साफ कर दिया था कि वह उसके साथ शामिल नहीं हो पाएगी क्योंकि उसके भविष्य के लिए वह परेशानी पैदा कर सकता है। 
 
राखी ने अपनी दोस्त को लेकर यह बयान दिया, लेकिन हनीप्रीत की मां आशा तनेजा इस बात से सहमत नहीं। उन्होंने अपने वकील मोमीन मलिक के जरिए राखी को एक 5 करोड़ रुपए की मानहानि का नोटिस भेजा है। आशा तनेजा ने कहा कि राखी उनकी बेटी को बदनाम कर रही हैं। उन्होंने राखी को हनीप्रीत का अपमान करने के लिए 30 दिन के अंदर माफी मांगने के लिए कहा है।  
 
राम रहीम पर बन रही इस फिल्म का नाम होगा 'अब होगा इंसाफ'। राखी ने बताया कि इस फिल्म के साथ वह राम रहीम की कई बातों को उजागर करेंगी। राम रहीम जेल जाने से पहले अपनी फिल्म सीरिज़ एमएसजी में मुख्य भुमिका निभा चुके हैं। अब उन पर ही फिल्म बन रही है। इसके तीसरे भाग एमएसजी द वॉरियर: लायन हार्ट में हनीप्रीत भी एक हीरोइन के किरदर में नज़र आई थीं। इसके बाद हनीप्रीत ने उनकी फिल्मों में को-डायरेक्शन का काम भी किया है।