शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Aiyaari release date postponed because of Padmavat
Written By

पद्मावत की रिलीज डेट पर सस्पेंस बरकरार... पैडमैन-अय्यारी असमंजस में

अब 'पद्मावत' की वजह से कई फिल्मों की रिलीज़ डेट में बदलाव

पद्मावत
फिल्म पद्मावती जब एक दिसंबर को रिलीज़ होने वाली थी, तब भी कई फिल्मों ने अपने रिलीज़ डेट बदल डाली थी और अब भी इस फिल्म की टेंटेटिव रिलीज़ डेट के डर से कई फिल्में अपनी डेट्स आगे बढ़ा रही हैं। 
 
दरअसल 25 जनवरी को पद्मावती, जिसका नाम अब 'पद्मावत' हो चुका है, की रिलीज़ होने की खबर बताई जा रही है। ऐसे में अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' तो 25 जनवरी को प्री-पॉन्ड हो ही चुकी है और अब खबर है कि नीरज पांडे की फिल्म 'अय्यारी' की रिलीज भी बदल सकती है। 
 
फिल्म 'अय्यारी' की प्रमोशन में लगी फिल्म की टीम को बड़ी फिल्मों से टकराने का डर हो सकता है। एक इंटरव्यू के दौरान  नीरज पांडे ने खुलासा किया कि उनकी फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव हो सकते हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी बताया कि एक बार 'पद्मावत' की रिलीज़ की ऑफिशियल अनाउंसमेंट होने के बाद ही 'अय्यारी' की टीम अपना अंतिम फैसला लेगी। 
 
फिल्म 'अय्यारी' में सिद्धार्थ मल्होत्रा, रकुल प्रीत, मनोज बाजपई, अनुपम खेर, नसीरुद्दीन शाह समेत कई कलाकार मुख्य किरदार में हैं। यह थ्रिलर फिल्म नीरज पांडे ने निर्देशित की है। 
 
पैडमैन, अय्यारी के निर्माताओं के साथ सिनेमाघर वाले भी असमंजस में हैं। थिएटर्स की बुकिंग भी होनी है। पद्मावत के निर्माताओं को इस बारे में जल्दी ही ऑफिशियल अनाउंमेंट करना होगा। 
ये भी पढ़ें
संजय दत्त : सुबह का नाश्ता भी शराब के साथ