शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Katrina Kaif, Tiger Zinda Hai, Yash Raj Films
Written By

Record : सलमान ने 3 और कैटरीना ने 6 हिट फिल्में दी हैं इस बैनर को

Record : सलमान ने 3 और कैटरीना ने 6 हिट फिल्में दी हैं इस बैनर को - Salman Khan, Katrina Kaif, Tiger Zinda Hai, Yash Raj Films
यश राज फिल्म्स की ताजा फिल्म 'टाइगर जिंदा है' ब्लॉकबस्टर साबित होकर बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। इस फिल्म के हीरो-हीरोइन यानी कि सलमान खान और कैटरीना कैफ इस बैनर के लिए खासे लकी साबित हुए हैं। 
 
सलमान ने इस बैनर के लिए एक था टाइगर, सुल्तान और टाइगर जिंदा है फिल्में की और तीनों फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुईं। दो फिल्में तो तीन सौ करोड़ के भी पार निकल गई। 
 
कैटरीना तो सलमान से भी आगे निकल गईं। कैटरीना ने तो इस बैनर के लिए छ: हिट फिल्में दी है। न्यूयॉर्क, मेरे ब्रदर की दुल्हन, एक था टाइगर, जब तक है जान, धूम 3 और टाइगर जिंदा है जैसी 6 सफल फिल्में कैटरीना ने इस बैनर के लिए की है। 


 
इस समय कैटरीना यश राज फिल्म्स के लिए 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' नामक फिल्म कर रही हैं जिसमें उनके हीरो आमिर खान हैं। इस बात की पूरी उम्मीद है कि इस फिल्म के जरिये कैटरीना यश राज फिल्म्स को एक और हिट फिल्म दे देंगी।