गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. फोकस
  4. Top sexy Actress of 2017
Written By

2017 में इन अभिनेत्रियों की बोल्ड अदाएं थीं सबसे हॉट

2017 में इन अभिनेत्रियों की बोल्ड अदाएं थी सबसे हॉट | Top sexy Actress of 2017
बॉक्स ऑफिस के लिहाज से साल 2017 बॉलीवुड के लिए मिला-जुला ही रहा। हालांकि इस साल गिनती की ही कुछ फिल्में कमाई के रिकार्ड्स बनाने में कामयाब हो सकीं, परन्तु कम कमाई के बावजूद कुछ फिल्में ऐसी भी थीं जो दर्शकों के दिल में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहीं। फिल्मों से इतर बात करें तो बॉलीवुड की कुछ हॉट अभिनेत्रियां भी इस साल अपनी मसालेदार अदाओं की वजह से सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहीं। 
 
फिल्मों में हॉट सीन से लेकर टॉपलेस फोटोशूट तक, लोगों ने इन सभी अदाओं पर जमकर तालियां बजाई हैं। फिल्में फ्लॉप हो सकती हैं, परन्तु दर्शकों के बीच ऐसे मनमोहक दृश्य हमेशा हिट ही होते हैं। कई अदाकाराओं ने तो इंस्टाग्राम जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट का तापमान रिकॉर्ड ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया था। 
 
साल 2017 में हॉटनेस के पैमाने पर खरी उतरने वाली अभिनेत्रियों की बात की जाए तो कई नाम स्वाभाविक तौर पर ही इस सूची का हिस्सा बन जाते हैं। आइए एक बार हॉटनेस के पैमाने पर नापते हैं अभिनेत्रियों की ये बोल्ड अदाएं। 
 
उर्वशी रौटेला 
एफएचएम मैगज़ीन के द्वारा इस साल 'दुनिया में सबसे कम उम्र की सेक्सी महिला' का खिताब हासिल करने वाली उर्वशी की खूबसूरती के दीवाने आजकल हर गलियों में मिलने लगे हैं। रितिक-यामी की फिल्म काबिल में उर्वशी के आइटम नंबर 'हसीनो का दीवाना' ने हॉटनेस का एक नया पैमाना तय किया है। 
 

दिशा पाटनी 
 
साल 2016 में आई फिल्म एम एस धोनी के बाद तो दिशा के चाहने वालों की संख्या में लगातार इजाफा ही हो रहा है। खूबसूरती की कक्षा में अव्वल इस अभिनेत्री ने प्रसिद्ध फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी के लिए किए गए टॉपलेस फोटोशूट के जरिए हॉटनेस की परीक्षा में भी बाजी मार ली। 

ईशा गुप्ता
 
ईशा के बिना इस साल की सभी हॉट लिस्ट अधूरी ही हैं। यह खूबसूरत अभिनेत्री इंस्टाग्राम के जरिए अपनी कई हॉट तस्वीरें शेयर करती रही है। एफएचएम मैगज़ीन के जून संस्करण के लिए हुए फोटोशूट में टॉपलेस पोज़ देते हुए ईशा ने लाखों युवाओं का दिल चुरा लिया था। 
 
 

दीपिका पादुकोण 


 
देश-विदेश के करोड़ों युवाओं के दिलों पर राज करने वाली दीपिका ने डब्बू रत्नानी के फोटोशूट में टॉपलेस पोज़ देकर इस साल हॉटनेस के सारे कीर्तिमान ध्वस्त कर दिए। इसके अलावा मैक्सिम मैगज़ीन के लिए किए गए शूट में भी दीपिका की अदाएं किसी को भी घायल करने के लिए काफी हैं। दीपिका को देखने के बाद अब इस सूची में शायद ही किसी का नाम जुड़ने की गुंजाइश बची है। 

राय लक्ष्मी 
 
दक्षिण भारत की यह हॉट अभिनेत्री बोल्ड फिल्म 'जूली 2' में नजर आई थी, हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाई। बावजूद इसके फिल्म में हॉट सीन देकर लक्ष्मी दर्शकों को अपने हुस्न का दीवाना बना ही गई। 

ज़रीन खान 
 
बॉलीवुड की यह खूबसूरत बाला पहले भी 'हेट स्टोरी 3' में कई हॉट सीन देकर लोगों की नज़रों में आ चुकी थी। इस साल फिल्म 'अक्सर 2' में ज़रीन ने एक बार फिर अपनी हॉटनेस का लोहा मनवा ही लिया। 

टिस्का चोपड़ा 
 
साल 1993 में बॉलीवुड का हिस्सा बनी टिस्का बतौर अभिनेत्री ज्यादा सफल नहीं हो पाई, लेकिन 44 वर्षीय इस अभिनेत्री का ताजा फोटोशूट जरूर चर्चा में बना हुआ है। मैक्सिम इंडिया के लिए किए गए इस हॉट फोटोशूट में टिस्का गजब का कहर ढा रही है। 

जैकलीन फर्नांडीज़ 
 
ट्रेसमे इंडिया के लिए करवाए गए टॉपलेस शूट के जरिए जैकलीन ने तापमान काफी बढ़ा दिया था। इसके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ आई फिल्म अ जेंटलमेन में इनका एक बेहद हॉट सीन फिल्माया गया था।
ये भी पढ़ें
भारत में सलमान खान की हीरोइन फाइनल!