मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rakhi sawant ex hubby adil khan gets married for second time with bb 12 contestant
Last Modified: गुरुवार, 7 मार्च 2024 (11:17 IST)

राखी सावंत के एक्स हसबैंड ने रचाई दूसरी शादी, जानिए कौन हैं आदिल खान दुर्रानी की नई दुल्हन!

बताया जा रहा है कि आदिल ने 'बिग बॉस 12' कंटेस्टेंट संग शादी की है

rakhi sawant ex hubby adil khan gets married for second time with bb 12 contestant - rakhi sawant ex hubby adil khan gets married for second time with bb 12 contestant
Adil Khan Durrani's marriage: ड्रामा क्वीन राखी सावंत अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती है। राखी ने बीते दिनों आदिल खान दुर्रानी संग शादी रचाई थी। लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों के बीच जमकर झगड़े होने लगे। राखी और आदिल ने एक दूसरे पर कई आरोप लगाए। इतना ही नहीं मारपीट का आरोप लगने के बाद आदिल को जेल भी जाना पड़ा था। 
 
वहीं अब खबर आ रही है कि राखी के पूर्व पति आदिल खान ने दूसरी शादी रचा ली है। बताया जा रहा है कि आदिल ने 'बिग बॉस 12' कंटेस्टेंट संग शादी की है। ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार आदिल के एक करीबी सोर्स ने बताया कि उन्होंने 2 मार्च को जयपुर में शादी की है। 

 
आदिल खान की दूसरी शादी गुपचुप तरीके से हुई है। वह इसे सीक्रेट रखना चाहते हैं। जब सूत्र से आदिल की पत्नी के बारे में पूछा गया, तो सूत्र ने बताया कि आदिल ने 'बिग बॉस 12' की प्रतियोगी सोमी खान से शादी की है, जो सबा खान की बहन हैं। 
 
बता दें कि सोमी खान और सबा खान 'बिग बॉस 12' में नजर आई थीं। दोनों बहने जयपुर की रहने वाली हैं। फिलहाल अपने करियर के चलते वे मुंबई में सेटल हैं। आदिल और सबा अपनी शादी को ‍सीक्रेट रखना चाहते हैं, क्योंकि आदिल कई चीजों के लिए खबरों में रहे हैं। वे इतनी जल्दी सामने नहीं आना चाहते।
 
ये भी पढ़ें
बचपन से अभिनेता बनना चाहते थे अनुपम खेर, बतौर निर्देशक भी कर चुके हैं काम