रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rajveer deol and paloma film Dono Trailer out
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 4 सितम्बर 2023 (16:29 IST)

सनी देओल के बेटे राजवीर की डेब्यू फिल्म 'दोनों' का ट्रेलर रिलीज, पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा संग रोमांस करते आए नजर

सनी देओल के बेटे राजवीर की डेब्यू फिल्म 'दोनों' का ट्रेलर रिलीज, पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा संग रोमांस करते आए नजर | rajveer deol and paloma film Dono Trailer out
Movie Dono Trailer: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी देओल के बेटे राजवीर देओल और पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा जल्द ही राजश्री प्रोडक्शंस की फिल्म 'दोनों' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म से सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश बड़जात्या भी निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने जा रहा हैं।
 
वहीं अब इस लव स्टोरी पर बेस्ड फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में देव और मेघना की लव स्टोरी दिखाई गई है। राजवीर एक शर्मीले लड़के की भूमिका में हैं, जिसकी मुलाकात अपनी क्रश की शादी में पलोमा से होती है। अब कैसे इन दोनों की कहानी आगे बढ़ती है, फिल्म इसी पर बेस्ड है।
 
ट्रेलर को देखकर ऐसा लगता है कि ये कहानी डेस्टिनेशन वेडिंग के इर्द गिर्द घूमती है। इसमें दिखाया गया है कि राजवीर और पलोमा अपने दोस्त की वेडिंग में मिलते हैं। दोनों के बीच तकरार, नोंक-झोंक और प्यार देखने को मिलता है। और इन दोनों की लव स्टोरी शुरू होती है।
 
फिल्म 'दोनों' को कमल कुमार बड़जात्या, राजकुमार बड़जात्या, अजीत कुमार बड़जात्या और ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म के लिए क्रिएटिव प्रोडक्शन का नेतृत्व सूरज आर बड़जात्या कर रहे हैं। यह फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
Teachers day पर यह चुटकुला आपको भी हंसा देगा : फटाफट धुनाई