रजनीकांत की 2.0 चीन में मचाएगी धमाल, 56 हजार स्क्रीन्स पर होगी रिलीज
सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 2.0 अगले साल मई में चीन में प्रदर्शित होगी। लायका प्रोडक्शंस ने 2.0 की चीन में रिलीज की खबर की पुष्टि की है।
फिल्म निर्माता ने एक बयान में बताया कि वे फिल्म 2.0 के प्रदर्शन के लिए वे बीजिंग स्थित एक फिल्म निर्माण एवं वितरण कंपनी के संपर्क में हैं। फिल्म 56,000 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी, जिनमें से कम से कम 47,000 स्क्रीन्स 3डी होंगे। बयान में कहा गया है कि फिल्म 2.0 विदेशी भाषा में 3डी प्रारूप में सबसे बड़ी रिलीज वाली फिल्म होगी।
शंकर की 2010 की ब्लॉकबस्टर फिल्म रोबोट का सीक्वल 2.0 लायका प्रोडक्शन द्वारा निर्मित है और यह 29 नवंबर को तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज हुई थी। फिल्म 2.0 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है।
फिल्म 2.0 के हिंदी वर्जन ने 6 दिन में 120 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। 2.0 से अक्षय कुमार ने साउथ फिल्मों में डेब्यू किया है। इस फिल्म मे अक्षय विलेन का रोल निभा रहे हैं। वही एमी जैक्सन भी मुख्य भूमिका में हैं।