शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rajkummar rao teams up with raj and dk for comedy thriller series guns gulaabs
Written By
Last Modified: सोमवार, 31 जनवरी 2022 (15:23 IST)

राज और डीके की कॉमेडी-थ्रिलर सीरीज 'गन्स और गुलाब्स' में नजर आएंगे राजकुमार राव

राज और डीके की कॉमेडी-थ्रिलर सीरीज 'गन्स और गुलाब्स' में नजर आएंगे राजकुमार राव - rajkummar rao teams up with raj and dk for comedy thriller series guns gulaabs
निर्माता-निर्देशक जोड़ी राज निदीमोरू और कृष्णा डीके ने अपनी अगली नेटफ्लिक्स सीरीज 'गन्स और गुलाब्स' की घोषणा की है। इस सीरीज में राजकुमार राव की मुख्य भूमिका होगी। 
 
यह दूसरा मौका होगा जब राजकुमार राव, निर्देशक जोड़ी डीके और राज के साथ काम करेंगे। इससे पहले वह फिल्म 'स्त्री' के लिए साथ आए थे।
 
इस कॉमेडी थ्रिलर सीरीज को भव्य स्तर पर बनाया जाएगा, जिसमें राजकुमार राव पहले कभी न देखे गए अवतार में नजर आएंगे। राजकुमार इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित है।
 
'गन्स और गुलाब्स' सीरीज में राजकुमार राव, आदर्श गौरव और दुलकर सलमान नजर आएंगे। यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
रितिक रोशन ने अपनी मां को एक बार फिर किया मोटीवेट, पिंकी रोशन ने शेयर किया अपना वर्कआउट वीडियो