मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 15 contestant simba nagpal seen short film titled smart made
Written By
Last Modified: सोमवार, 31 जनवरी 2022 (15:00 IST)

'बिग बॉस 15' के बाद अब इस शॉर्ट फिल्म में नजर आएंगे सिम्बा नागपाल

'बिग बॉस 15' के बाद अब इस शॉर्ट फिल्म में नजर आएंगे सिम्बा नागपाल - bigg boss 15 contestant simba nagpal seen short film titled smart made
टेलीविजन की दुनिया का एक उभरता हुआ सितारा जिसकी लाखों की फैन फॉलोइंग है, जिसकी क्यूटनेस पर लड़कियां आहे भरती हैं और जिसकी पर्सनालिटी में शेर-सी दहाड़ हैं। सिम्बा नागपाल, जिनकी चर्चा हर तरफ हैं, करियर की शुरुआत में अब सिम्बा लंबी से लंबी छलांग ले रहे हैं।

 
सिम्बा नागपाल अब बहुत ही जल्द मेड इन इंडिया पिक्चर्स और स्काई 247 के बैनर तले बनी शार्ट फिल्म 'स्मार्टर मेड' में नजर आने वाले हैं। बिग बॉस 15 में एकदम शांत रहकर और बड़े ही प्यार और खूबसूरती से, अपने उम्दा खेल से लाखो दिलो की चाहत बन चुके सिम्बा नागपाल, शार्ट फ़िल्म स्मार्टर मेड में एक माचो मैन का किरदार निभा रहे हैं। 
 
जिनके घर की मेड की खटपट उनका सर दर्द बन जाती हैं लेकिन बाद में उसी मेड की तालमेल से बन जाता हैं सिम्बा का बिगड़ा काम। बता दे कि सिम्बा नागपाल इसके पहले फिल्म 'भयम' और सीरियल 'शक्ति : आस्तित्व के अहसास' में अहम रोल कर चुके हैं।
 
इस शार्ट फिल्म की डायरेक्टर रोशन गैरी हैं और प्रोड्यूसर संतोष गुप्ता है। सौम्या श्रीनाथ इसकी राइटर हैं। राम तिवारी द्वारा छायांकन किया गया हैं। संदीप बॉम्बले और अंकित पेडनेकर द्वारा संपादन, कार्यकारी निर्माता हैं पूजा अवधेश सिंह और मार्केटिंग हेड अभिषेक शर्मा हैं।
 
इस शार्ट फिल्म में सिम्बा के साथ लीड में हैं एक्ट्रेस माही देशपांडे जो एक मॉडल और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं जिनकी लाखो की फैन फॉलोइंग हैं। इसके अलावा प्रियंका तिवारी क्राइम पेट्रोल शो में लीड करने के अलावा सीरियल लाल इश्क़, बड़े अच्छे लगते हैं के साथ-साथ दो से तीन फिल्मो में नजर आ चुकी हैं।
ये भी पढ़ें
राज और डीके की कॉमेडी-थ्रिलर सीरीज 'गन्स और गुलाब्स' में नजर आएंगे राजकुमार राव