मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rajkummar rao says met two very good friends through the film badhaai do
Written By
Last Modified: सोमवार, 7 फ़रवरी 2022 (17:43 IST)

फिल्म 'बधाई दो' के जरिए राजकुमार राव को मिले दो बहुत अच्छे दोस्त

फिल्म 'बधाई दो' के जरिए राजकुमार राव को मिले दो बहुत अच्छे दोस्त - rajkummar rao says met two very good friends through the film badhaai do
हर्षवर्धन कुलकर्णी निर्देशित फिल्म 'बधाई दो' में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की मुख्य भूमिका है। फिल्म की कहानी गे लड़का (राजकुमार राव) और एक लेस्बियन लड़की (भूमि पेडनेकर) के बारे में है। दोनों इस फिल्म में पहली बार पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं। 

 
राजकुमार राव ने कहा, फिल्म बधाई दो के जरिए मुझे दो बहुत अच्छे दोस्त मिले। ऐसा होता हैं की आप जब किसी प्रोजेक्ट के साथ जुड़ते हैं तो उसकी शूटिंग पूरी होने के बाद हर कोई अपने-अपने रास्ते निकल जाते हैं। लेकिन इस फिल्म के साथ ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ। 
 
उन्होंने कहा, हर्षवर्धन, भूमि पेडनेकर इनके साथ मेरी जिदगी भर के लिए दोस्ती बन गई हैं। हमारा रिश्ता सिर्फ एक फिल्म तक ही नहीं बल्कि जिंदगी भर के लिए बन गया है। इस फिल्म के जरिए मुझे दो बहुत अच्छे दोस्त मिले हैं।
 
गौरतलब है कि फिल्म बधाई दो में राजकुमार और भूमि के अलावा सीमा पाहवा, शीबा चड्ढा, लवलीन, नीतीश पांडे और शशि भूषण भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। इस फैमिली कॉमेडी ड्रामा फिल्म को अक्षत घिल्डियाल और सुमन अधिकारी ने लिखा है। इस फिल्म का निर्माण जंगली पिक्चर्स के बैनर तले किया गया है। यह फिल्म 11 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
 
ये भी पढ़ें
वेलेंटाइन जोक्स : रेड रोज से हरी धनिया