माही गिल ने रखा राजनीति में कदम, थामा बीजेपी का दामन
देश के 5 राज्यों में चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में कई सेलेब्स भी किसी न किसी पार्टी का दामन थामकर चुनावी मैदान में अपनी किस्मत अजमाने उतर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में कई बॉलीवुड व भोजपुरी स्टार्स राजनीति में शामिल हो गए हैं। वहीं अब एक्ट्रेस माही गिल ने भी राजनीति में कदम रख दिया है।
माही गिल ने चंडीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पार्टी में माही गिल का स्वागत किया। माही गिल चंडीगढ़ के एक पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता अवतार गिल पंजाब सरकार में डिप्टी इकॉनमिक एडवाइजर रह चुके हैं।
बीजेपी में शामिल हुई माही गिल
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत जी, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नेता दुष्यंत गौतम जी, पंजाब भाजपा के महामंत्री श्री सुभाष शर्मा जी की उपस्थिति में माही गिल ने ली बीजेपी की सदस्यता । pic.twitter.com/yJXJ6kPhUB
माही गिल ने बॉलीवुड और पंजाबी इंडस्ट्री की कई फिल्मों में काम किया है। माही पहली बार साल 2003 में फिल्म 'हवाएं' में नजर आई थीं। उन्हें पहचान साल 2009 में रिलीज हुई अनुराग कश्यप की फिल्म 'देव डी' से मिली।
माही गिल ने गुलाल, आगे से राइट, दबंग, साहेब बीवी और गैंगस्टर, पान सिंह तोमर, दबंग 2, साहेब बीवी और गैंगस्टर्स रिटर्न्स, जंजीर, दुर्गामती जैसी फिल्मों में काम किया है। उनका असली नाम रिंपी कौर गिल है।