1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rajkummar rao pan card was misused to take out a loan
Written By
पुनः संशोधित: शनिवार, 2 अप्रैल 2022 (13:09 IST)

राजकुमार राव हुए ठगी का‍ शिकार, एक्टर के पैन कार्ड से लिया इतना लोन

बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सितारे ठगी का‍ शिकार हो चुके हैं। हाल ही में एक्ट्रेस रिमी सेन से एक शख्स ने अपने कंपनी में निवेश करने के नाम पर करीब 4 करोड़ का फ्रॉड कर दिया। अब एक्टर राजकुमार राव भी ठगी का शिकार हो गए है। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी है।

 
राजकुमार राव ने ट्विटर पर फ्रॉड अलर्ट की जानकारी देते हुए लिखा 'मेरे पैन कार्ड का मिसयूज करके किसी ने 2500 रुपए का छोटा सा लोन मेरे नाम पर लिया है। इसकी वजह से मेरा सिबिल स्कोर खराब हो जाएगा। कृपया इसे ठीक करें और इसके खिलाफ एहतियाती कदम उठाए।' 
 
राजकुमार राव ने अपने ट्वीट को सिबिल ऑफिशियल को टैग भी किया है। राजकुमार राव के इस पोस्ट को पढ़कर फैंस हैरान हैं कि क्या इतने कम रुपयों की वजह से किसी का सिबिल स्कोर खराब हो सकता है।
 
बता दें कि राजकुमार राव से पहले एक्ट्रेस सनी लियोनी के पैन कार्ड का इस्तेमाल करके किसी ने 'धनी एप' के जरिए 2000 रुपए का लोन ले लिया था। इसके खिलाफ एक्ट्रेस ने संबंधित कंपनियों से शिकायत की थी। 
 
राजकुमार राव के वर्क फ्रंट की बात करे तो वह जल्द ही फिल्म 'मोनिका ओ माई डार्लिंग' में नजर आएंगे। यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी। इसके अलावा वह वेब सीरीज 'गन्स एंड गुलाब्स' में दिखेंगे।
 
ये भी पढ़ें
अजय देवगन की बॉलीवुड में लंबी इनिंग और सफलता का राज