बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. rajkummar rao is not working ayushmann khurana film shubh mangal saavdhan sequel
Written By

शुभ मंगल सावधान के सीक्वल में आयुष्मान खुराना के साथ नजर नहीं आएंगे राजकुमार राव

shubh mangal saavdhan
बॉलीवुड फिल्मकार आनंद एल राय ने हाल ही में अपनी फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' के सीक्वल की घोषणा की थी। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना लीड रोल में नजर आएंगे।


चर्चा थी कि इस फिल्म में आयुष्मान के साथ राजकुमार राव काम करेंगे और एक बार फिर दर्शकों को पर्दे पर इस जोड़ी का कमाल देखने को मिलेगा। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना होमोसेक्शुअल बन रहे हैं। खबरें थी कि कि राजकुमार राव उनके लव-पार्टनर की भूमिका में नजर आएगे। 
 
लेकिन अब आयुष्मान खुराना ने बताया है कि राजकुमार राव यह रोल नहीं कर रहे हैं। आयुष्मान के पार्टनर के रोल के लिए टीम को नए चेहरे की तलाश है।
आयुष्मान ने फिल्म में अपने रोल पर भी बातचीत की। आयुष्मान ने कहा कि यह किरदार उनके लिए काफी मुश्किल है। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि होमोसेक्शुअल का किरदार निभाना मेरे लिए सबसे मुश्किल होगा। हेटरोसेक्शुअल होते हुए उस किरदार को निभाना आसान नहीं होगा। अभी फिल्म में मेरे बॉयफ्रेंड के लिए एक्टर को ढूंढा जा रहा है।
ये भी पढ़ें
यह चुटकुला आपको इतना हंसाएगा कि पेट दुखने लगेगा : सास ने ली बहू की परीक्षा